{"_id":"693b05afe6d7f341ce05ea96","slug":"farmers-were-sent-back-without-giving-them-fertilizers-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124287-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: किसानों को खाद दिए बिना लौटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: किसानों को खाद दिए बिना लौटाया
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। क्षेत्र के बरवारा सोसाइटी में खाद होने के बाद भी किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। किसानों को मशीन सही से न चलने की बात कह कर लौटाया जाता है। वहीं किसानों का आरोप है कि सचिव अपने चहेतों को खाद देते हैं।
बृहस्पतिवार को बरवारा, तिवारी पुरवा, रेहुंटा, सभापुर सहित अन्य गांवों के किसान सोसाइटी में खाद लेने पहुंचे थे। किसान बलबीर ने बताया कि सोसाइटी में खाद मौजूद है लेकिन मशीन न चलने की बात कहकर खाद नहीं दी जा रही है। जबकि सचिव अपने खास को बुलाकर खाद दे रहे हैं। उमेश कुमार ने बताया कि वह कई दिनों से खाद के लिए सोसाइटी जा रहा हैं। उसके बाद भी सचिव खाद न देकर लौटा रहे हैं।
बताया कि हम लोगों का अंगूठा लगाने के लिए चकौंध जाने की बात कहते हैं। जबकि अपने चहेतों का लगवा लेते हैं। सचिव शिव ने बताया कि मशीन का लोकेशन निर्धारित होने के कारण समस्या हो रही है। चकौंध में ही अंगूठा लगने के बाद बरवारा से खाद मिलेगी। बिना अंगूठा लगाए हुए किसी भी किसान को खाद नहीं दी जाती है।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को बरवारा, तिवारी पुरवा, रेहुंटा, सभापुर सहित अन्य गांवों के किसान सोसाइटी में खाद लेने पहुंचे थे। किसान बलबीर ने बताया कि सोसाइटी में खाद मौजूद है लेकिन मशीन न चलने की बात कहकर खाद नहीं दी जा रही है। जबकि सचिव अपने खास को बुलाकर खाद दे रहे हैं। उमेश कुमार ने बताया कि वह कई दिनों से खाद के लिए सोसाइटी जा रहा हैं। उसके बाद भी सचिव खाद न देकर लौटा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि हम लोगों का अंगूठा लगाने के लिए चकौंध जाने की बात कहते हैं। जबकि अपने चहेतों का लगवा लेते हैं। सचिव शिव ने बताया कि मशीन का लोकेशन निर्धारित होने के कारण समस्या हो रही है। चकौंध में ही अंगूठा लगने के बाद बरवारा से खाद मिलेगी। बिना अंगूठा लगाए हुए किसी भी किसान को खाद नहीं दी जाती है।
