{"_id":"69385ecd8810f8221a036ab3","slug":"five-women-from-maharashtra-arrested-for-chain-theft-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124229-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: चेन चोरी में महाराष्ट्र की पांच महिलाएं गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: चेन चोरी में महाराष्ट्र की पांच महिलाएं गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को महिला के गले से चेन चोरी करने वाली पांच अंतरराज्यीय महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह घटना 28 अक्तूबर को हुई थी।
रैपुरा थाना क्षेत्र के पोखरी कौबरी निवासी सीता तिवारी ने पुलिस को बताया था कि 28 अक्तूबर को जिला अस्पताल से इलाज कराकर ई-रिक्शा से धनुष चौराहा आ रही थी। रास्ते में चार महिला ई-रिक्शा में बैठी और भीड़ अधिक होने की बात कहकर गले में हाथ लगा दिया। उस समय वह कुछ समझ नहीं पाई। कुछ देर बाद गले में देखा तो चेन गायब थी। तब तक चारों महिलाएं जा चुकी थी। तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की सुबह गणेश बाग मोड़ के पास से पांच महिलाओं को पकड़ा। जिन्होंने अपना नाम पता महाराष्ट्र के नागपुर के थाना कान्हन के पंचशील नगर सत्रापुर कान्हन निवासी मंदा देवी, नीनू देवी, सागन देवी, रेखा देवी व मीना देवी बताया। पांचों ने महिला के गले से चेन चुराने की बात बताई। उनके कब्जे से कुल 34 सौ रुपये मिले हैं। चेन के बारे में बताया कि 25 हजार रुपये में बेचकर पांच-पांच हजार रुपये बांट लिए हैं। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि पांचों को जेल भेजा गया है।
Trending Videos
रैपुरा थाना क्षेत्र के पोखरी कौबरी निवासी सीता तिवारी ने पुलिस को बताया था कि 28 अक्तूबर को जिला अस्पताल से इलाज कराकर ई-रिक्शा से धनुष चौराहा आ रही थी। रास्ते में चार महिला ई-रिक्शा में बैठी और भीड़ अधिक होने की बात कहकर गले में हाथ लगा दिया। उस समय वह कुछ समझ नहीं पाई। कुछ देर बाद गले में देखा तो चेन गायब थी। तब तक चारों महिलाएं जा चुकी थी। तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की सुबह गणेश बाग मोड़ के पास से पांच महिलाओं को पकड़ा। जिन्होंने अपना नाम पता महाराष्ट्र के नागपुर के थाना कान्हन के पंचशील नगर सत्रापुर कान्हन निवासी मंदा देवी, नीनू देवी, सागन देवी, रेखा देवी व मीना देवी बताया। पांचों ने महिला के गले से चेन चुराने की बात बताई। उनके कब्जे से कुल 34 सौ रुपये मिले हैं। चेन के बारे में बताया कि 25 हजार रुपये में बेचकर पांच-पांच हजार रुपये बांट लिए हैं। कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि पांचों को जेल भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
