{"_id":"69385c2d8810f8221a036aae","slug":"get-your-name-removed-from-the-old-voter-list-and-then-it-will-be-added-again-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124219-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: पुरानी वोटर लिस्ट से नाम कटवाएं, फिर जुड़ेगा नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: पुरानी वोटर लिस्ट से नाम कटवाएं, फिर जुड़ेगा नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-13- परिचय- एआईआर शिविर में जानकारी देते बीएलओ । संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। शिक्षक राधेश्याम, इनका नाम रैपुरा वोटर लिस्ट में है लेकिन अब वो रैपुरा के बजाए गांधी गंज में रहने लगे हैं। यहां पर अपना नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराने आए थे। इसके लिए उन्हें बताया कि वो पहले पुरानी लिस्ट से अपना कटवाएं। उसके बाद ही उनका नए पते पर नाम दर्ज होगा। ऐसे ही कई मतदाता अपनी समस्या लेकर आए थे। शहर के सीआईसी कॉलेज के मतदान केंद्र पर पांच बूथों के बीएलओ मौजूद रहे। मतदाताओं ने अपनी समस्या बताई और उनका निदान कराया।
शहर के सीआईसी कालेज के मतदान केंद्र में पांच बूथ हैं। सभी बीएलओ मौजूद रहे। रैपुरा निवासी शिक्षक राधेश्याम ने बताया कि उसका नाम रैपुरा की वोटर लिस्ट में है। अब वह शहर के गांधीगंज में रहने लगे है। शहर के वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाना है। शोभा सिंह के पुरवा निवासी ननकू राम ने बताया कि एसआईआर का पत्रक मिला था। इसको भरकर बीएलओ को देने आया है। सीआईसी कॉलेज के मतदान केंद्र के बूथ संख्या संख्या 394 के बीएलओ ममता सोनी ने बताया कि कुल मतदाता 1,113 है। इसमें 70 प्रतिशत से अधिक प्रपत्र जमा हो गए है। बीएलओ जयकरन ने बताया कि उनके बथू में 1142 मतदाता है। जिसमें से 80 प्रतिशत से प्रपत्र जमा हो गए हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला बोर्ड की अध्यक्ष कमलावती सिंह सीएसआई पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं व बीएलओ से एसआईआर फार्म की जानकारी ली। मौजूद बीएलओ सुषमा जयसवाल, विमला, ममता सोनी, अनीता देवी ने एसआईआर के बांटे गए प्रपत्र व जमा प्रपत्र की जानकारी ली। इस मौके पर बांदा कोआपरेटिव के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला मंत्री प्रेमलाल वाल्मीकि मौजूद रहे। (संवाद)
Trending Videos
शहर के सीआईसी कालेज के मतदान केंद्र में पांच बूथ हैं। सभी बीएलओ मौजूद रहे। रैपुरा निवासी शिक्षक राधेश्याम ने बताया कि उसका नाम रैपुरा की वोटर लिस्ट में है। अब वह शहर के गांधीगंज में रहने लगे है। शहर के वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाना है। शोभा सिंह के पुरवा निवासी ननकू राम ने बताया कि एसआईआर का पत्रक मिला था। इसको भरकर बीएलओ को देने आया है। सीआईसी कॉलेज के मतदान केंद्र के बूथ संख्या संख्या 394 के बीएलओ ममता सोनी ने बताया कि कुल मतदाता 1,113 है। इसमें 70 प्रतिशत से अधिक प्रपत्र जमा हो गए है। बीएलओ जयकरन ने बताया कि उनके बथू में 1142 मतदाता है। जिसमें से 80 प्रतिशत से प्रपत्र जमा हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला बोर्ड की अध्यक्ष कमलावती सिंह सीएसआई पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं व बीएलओ से एसआईआर फार्म की जानकारी ली। मौजूद बीएलओ सुषमा जयसवाल, विमला, ममता सोनी, अनीता देवी ने एसआईआर के बांटे गए प्रपत्र व जमा प्रपत्र की जानकारी ली। इस मौके पर बांदा कोआपरेटिव के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला मंत्री प्रेमलाल वाल्मीकि मौजूद रहे। (संवाद)
