{"_id":"6938620eee6aa8049b0f2528","slug":"half-yearly-examinations-in-council-schools-from-today-chitrakoot-news-c-215-ckt1003-124217-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आज से
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
12 सीकेटीपी-14- परिचय- राजापुर के परिषदीय विद्यालय में बैठे छात्र छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। परिषदीय स्कूलों में आज से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 15 दिसंबर तक चलेंगी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में एक लाख 17 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। सभी स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं। कॉपियां भी प्रधानाध्यापकों ने कंपोजिट ग्रांट से खरीद ली हैं।
जिले में 1262 परिषदीय व चार कस्तूरबा विद्यालय संचालित हैं। इस बार केवल पांच दिन में ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पहले दिन 10 दिसंबर को कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की सभी विषयों की मौखिक परीक्षा होगी। वहीं कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कृषि, गृह शिल्प व दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी। 11 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो व तीन की गणित, चार, पांच व छह की हिंदी, सात व आठ की विज्ञान की परीक्षा होगी।
दूसरी पाली में तीन से लेकर आठ के बच्चों की संस्कृत या उर्दू की परीक्षा होगी। इसी प्रकार 12 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा तीन के बच्चों की हिंदी, चार से आठ तक सामाजिक विषय, दूसरी पाली में दो से आठ तक में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 13 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो में हिंदी, तीन में सामाजिक विषय, चार से आठ तक गणित, दूसरी पाली में कक्षा तीन से आठ तक कला या संगीत आयोजित किया जाएगा। 15 दिसंबर को सुबह पाली में कक्षा तीन, चार व पांच की नैतिक शिक्षा, कक्षा की छह विज्ञान, कक्षा सात व आठ में हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। जबकि दूसरी पाली में कक्षा छह, सात व आठ में पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी।
-- -- -- -- -- -
तैयारियां हो गई पूरी
राजापुर। नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में बुधवार से अर्द्धवार्षिक में तीन सौ छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। विभाग से विषयवार प्रश्नपत्र दिए गए हैं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं को स्वयं खरीदना पड़ा है। अभी तो इसके लिए अलग से कोई बजट नहीं मिला है। कंपोजिट ग्रांट से ही खरीदा गया है।
-- -- -- -- -- -- -
सभी विषयों के प्रश्न पत्र पहुंचे स्कूल
मऊ। कंपोजिट कन्या विद्यालय मऊ में 421 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरु होंगी। सभी विषयों के प्रश्न पत्र विभाग से स्कूल पहुंचा दिए गए हैं। जो पूरी तरह से सील बंद हैं। सुबह परीक्षा शुरु होने से पहले ही सील खोली जाएगी। प्राथमिक की मौखिक व जूनियर स्तर की लिखित परीक्षा होगी।
-- -- -- -
बोले जिम्मेदार-- -- -
बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो पालियों में परीक्षाएं होंगी।
Trending Videos
जिले में 1262 परिषदीय व चार कस्तूरबा विद्यालय संचालित हैं। इस बार केवल पांच दिन में ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पहले दिन 10 दिसंबर को कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की सभी विषयों की मौखिक परीक्षा होगी। वहीं कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट, कृषि, गृह शिल्प व दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी। 11 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो व तीन की गणित, चार, पांच व छह की हिंदी, सात व आठ की विज्ञान की परीक्षा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी पाली में तीन से लेकर आठ के बच्चों की संस्कृत या उर्दू की परीक्षा होगी। इसी प्रकार 12 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा तीन के बच्चों की हिंदी, चार से आठ तक सामाजिक विषय, दूसरी पाली में दो से आठ तक में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 13 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो में हिंदी, तीन में सामाजिक विषय, चार से आठ तक गणित, दूसरी पाली में कक्षा तीन से आठ तक कला या संगीत आयोजित किया जाएगा। 15 दिसंबर को सुबह पाली में कक्षा तीन, चार व पांच की नैतिक शिक्षा, कक्षा की छह विज्ञान, कक्षा सात व आठ में हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। जबकि दूसरी पाली में कक्षा छह, सात व आठ में पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी।
तैयारियां हो गई पूरी
राजापुर। नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में बुधवार से अर्द्धवार्षिक में तीन सौ छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। विभाग से विषयवार प्रश्नपत्र दिए गए हैं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं को स्वयं खरीदना पड़ा है। अभी तो इसके लिए अलग से कोई बजट नहीं मिला है। कंपोजिट ग्रांट से ही खरीदा गया है।
सभी विषयों के प्रश्न पत्र पहुंचे स्कूल
मऊ। कंपोजिट कन्या विद्यालय मऊ में 421 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरु होंगी। सभी विषयों के प्रश्न पत्र विभाग से स्कूल पहुंचा दिए गए हैं। जो पूरी तरह से सील बंद हैं। सुबह परीक्षा शुरु होने से पहले ही सील खोली जाएगी। प्राथमिक की मौखिक व जूनियर स्तर की लिखित परीक्षा होगी।
बोले जिम्मेदार
बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो पालियों में परीक्षाएं होंगी।
