{"_id":"68696a96431ce3f101070d2e","slug":"heavy-rain-in-the-morning-and-evening-the-road-of-the-collapsed-culvert-increased-danger-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-117643-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: सुबह शाम तेज बारिश, धंसी पुलिया की सड़क बढ़ा खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: सुबह शाम तेज बारिश, धंसी पुलिया की सड़क बढ़ा खतरा
विज्ञापन

जारोमाफी के पास नाले पर बनी सड़क का धंसा एक हिस्सा।
- फोटो : संवाद
चित्रकूट/मानिकपुर। शनिवार को सुबह और शाम झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिली है। बारिश से मारकुंडी से इटवां जाने वाला मार्ग धंस गया है। इससे सतना और मानिकपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है।
दस साल पहले इस सड़क को लोक निर्माण विभाग ने बनवाया था। 2021 में इस सड़क की मरम्मत के लिए लाख रुपये निकाले गए। मुन्ना लाल ने आरोप लगाया कि विभाग के कृपापात्र जिला मुख्यालय के एक ठेकेदार ने कोई मरम्मत नहीं कराई। महज पेंट करा दिया था। यही कारण है कि बारिश में सड़क धंस गई। इस मार्ग से दिन-रात भारी वाहन गुजरते हैं। ऐसे में कोई वाहन इसमें फंस सकता है। इन दिनों नाला भी पूरे ऊफान पर है। जिससे खतरा बढ़ गया है।
लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। दो इंंजीनियर मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी है। मरम्मत करने लायक होगा तो इसकी जल्द मरम्मत करा दी जाएगी। जिस ठेकेदार ने काम कराया है, जानकारी कर उससे ही काम कराया जाएगा।
इनसेट
शनिवार को हुई बारिश से सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से राहगीर परेशान रहे। बारिश से जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कर्वी पहाड़ी मार्ग, अहिरनपुरवा, सदर रोड, नई बाजार में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इससे निकलना मुश्किल हो गया।
दोपहर को सीतापुर कस्बा व खोही क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इससे सीतापुर कस्बे के राघवपुरी मोहल्ला, खोही के राममोहल्ला की गलियों में जलभराव हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों मानिकपुर, मऊ, बरगढ़, राजापुर क्षेत्र में बारिश होने से खेतों में पानी भर गया।मऊ निवासी प्रदीप द्विवेदी, राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन से क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। इससे किसान धान की बेड़ लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। गनीवां कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को 10 एमएम बारिश हुई है। बताया कि छह और सात जुलाई को अच्छी बारिश के आसार हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
दस साल पहले इस सड़क को लोक निर्माण विभाग ने बनवाया था। 2021 में इस सड़क की मरम्मत के लिए लाख रुपये निकाले गए। मुन्ना लाल ने आरोप लगाया कि विभाग के कृपापात्र जिला मुख्यालय के एक ठेकेदार ने कोई मरम्मत नहीं कराई। महज पेंट करा दिया था। यही कारण है कि बारिश में सड़क धंस गई। इस मार्ग से दिन-रात भारी वाहन गुजरते हैं। ऐसे में कोई वाहन इसमें फंस सकता है। इन दिनों नाला भी पूरे ऊफान पर है। जिससे खतरा बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। दो इंंजीनियर मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी है। मरम्मत करने लायक होगा तो इसकी जल्द मरम्मत करा दी जाएगी। जिस ठेकेदार ने काम कराया है, जानकारी कर उससे ही काम कराया जाएगा।
इनसेट
शनिवार को हुई बारिश से सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से राहगीर परेशान रहे। बारिश से जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कर्वी पहाड़ी मार्ग, अहिरनपुरवा, सदर रोड, नई बाजार में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इससे निकलना मुश्किल हो गया।
दोपहर को सीतापुर कस्बा व खोही क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इससे सीतापुर कस्बे के राघवपुरी मोहल्ला, खोही के राममोहल्ला की गलियों में जलभराव हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों मानिकपुर, मऊ, बरगढ़, राजापुर क्षेत्र में बारिश होने से खेतों में पानी भर गया।मऊ निवासी प्रदीप द्विवेदी, राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन से क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। इससे किसान धान की बेड़ लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। गनीवां कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को 10 एमएम बारिश हुई है। बताया कि छह और सात जुलाई को अच्छी बारिश के आसार हैं।