{"_id":"69653c7f9e465cb07d0175ba","slug":"in-bundelkhand-banda-is-at-first-place-and-chitrakoot-at-second-place-in-the-young-entrepreneur-scheme-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-125623-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: युवा उद्यमी योजना में बुंदेलखंड में बांदा पहले व चित्रकूट दूसरे पायदान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: युवा उद्यमी योजना में बुंदेलखंड में बांदा पहले व चित्रकूट दूसरे पायदान पर
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में स्वरोजगार को बढ़ावा देने में चित्रकूट ने बुंदेलखंड क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया है। योजना के माध्यम से जिले के सात सौ से अधिक बेरोजगार युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। प्रदेश स्तर पर जारी सूची में चित्रकूट को 35वां स्थान मिला है।
बुंदेलखंड क्षेत्र में चित्रकूट ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने पड़ोसियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस क्षेत्र में बांदा पहले स्थान पर (प्रदेश में 31वां स्थान), चित्रकूट दूसरे (प्रदेश में 35वां स्थान), हमीरपुर तीसरे (प्रदेश में 40वां स्थान) और महोबा चौथे स्थान (प्रदेश में 69वां स्थान) पर रहा है। समस्त उत्तर प्रदेश की बात करें तो आजमगढ़ योजना के क्रियान्वयन में अव्वल रहा है। इसके बाद जौनपुर दूसरे और आंबेडकर नगर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, प्रदेश के सबसे निचले पायदान पर गौतम बुद्ध नगर रहा, जो 75वें स्थान पर है।
चित्रकूट जिले को इस योजना के तहत 1200 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से अब तक 777 युवाओं को 3.16 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। ऋण प्राप्त करने के बाद अधिकांश युवा स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
-- -- -- --
बोले जिम्मेदार-- -- -
आवेदनों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें बैंकों को भेजा जाता है। बैंकों द्वारा सब कुछ सही पाए जाने पर ही ऋण स्वीकृत किया जाता है। अब तक 777 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को ऋण प्राप्त करने तक हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। कोई भी कार्यालय में आकर युवा उद्यमी योजना की जानकारी ले सकता है।
- अजय प्रसाद, सहायक उपायुक्त उद्योग
Trending Videos
बुंदेलखंड क्षेत्र में चित्रकूट ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने पड़ोसियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस क्षेत्र में बांदा पहले स्थान पर (प्रदेश में 31वां स्थान), चित्रकूट दूसरे (प्रदेश में 35वां स्थान), हमीरपुर तीसरे (प्रदेश में 40वां स्थान) और महोबा चौथे स्थान (प्रदेश में 69वां स्थान) पर रहा है। समस्त उत्तर प्रदेश की बात करें तो आजमगढ़ योजना के क्रियान्वयन में अव्वल रहा है। इसके बाद जौनपुर दूसरे और आंबेडकर नगर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, प्रदेश के सबसे निचले पायदान पर गौतम बुद्ध नगर रहा, जो 75वें स्थान पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट जिले को इस योजना के तहत 1200 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से अब तक 777 युवाओं को 3.16 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। ऋण प्राप्त करने के बाद अधिकांश युवा स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
बोले जिम्मेदार
आवेदनों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें बैंकों को भेजा जाता है। बैंकों द्वारा सब कुछ सही पाए जाने पर ही ऋण स्वीकृत किया जाता है। अब तक 777 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को ऋण प्राप्त करने तक हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। कोई भी कार्यालय में आकर युवा उद्यमी योजना की जानकारी ले सकता है।
- अजय प्रसाद, सहायक उपायुक्त उद्योग