{"_id":"6938628bebd77835a0004b63","slug":"mau-tehsil-ranks-first-in-the-state-in-igrs-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124227-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: आईजीआरएस में मऊ तहसील का प्रदेश में पहला स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: आईजीआरएस में मऊ तहसील का प्रदेश में पहला स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। नवंबर माह में आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) निस्तारण में जनपद की मऊ तहसील ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने ऐसा ही प्रदर्शन बनाए रखने को कहा है।
आईजीआरएस निस्तरण में मऊ तहसील के प्रदेश में प्रथम स्थान पर प्राप्त रहने के साथ ही, मानिकपुर तहसील 42वें स्थान पर, राजापुर तहसील 74वें स्थान पर और कर्वी तहसील 89वें स्थान पर रही। मऊ तहसील को यह सफलता उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राम ऋषि रमन के उत्कृष्ट कार्य और प्रभावी निगरानी के कारण मिली है। उनके प्रयासों की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। एसडीएम के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पोर्टल या आईजीआरएस पर कोई भी आवेदन प्राप्त होने पर, प्रशासनिक टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करती हैं। इसके साथ ही एसडीएम की मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण कराते है। उनके इसी प्रयास से मऊ तहसील ने आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश की 350 तहसीलों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मऊ तहसील के प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करने को कहा है।
Trending Videos
आईजीआरएस निस्तरण में मऊ तहसील के प्रदेश में प्रथम स्थान पर प्राप्त रहने के साथ ही, मानिकपुर तहसील 42वें स्थान पर, राजापुर तहसील 74वें स्थान पर और कर्वी तहसील 89वें स्थान पर रही। मऊ तहसील को यह सफलता उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राम ऋषि रमन के उत्कृष्ट कार्य और प्रभावी निगरानी के कारण मिली है। उनके प्रयासों की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। एसडीएम के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री पोर्टल या आईजीआरएस पर कोई भी आवेदन प्राप्त होने पर, प्रशासनिक टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करती हैं। इसके साथ ही एसडीएम की मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण कराते है। उनके इसी प्रयास से मऊ तहसील ने आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश की 350 तहसीलों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मऊ तहसील के प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
