{"_id":"693b05ff59846e56c308bd9b","slug":"minor-track-cut-crops-submerged-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124288-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: माइनर की पटरी कटी, फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: माइनर की पटरी कटी, फसल जलमग्न
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
12 सीकेटीपी-14- परिचय-राजापुर क्षेत्र में कटी नहर से खेतों में भर रहा पानी। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट/राजापुर। तहसील क्षेत्र के भदेदू गांव में बुधवार रात को माइनर की पटरी कट गई। इससे सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई। अब किसानों के सामने फसल बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है। किसानों ने एसडीएम व सिंचाई विभाग से पानी बंद कराने व माइनर पटरी की मरम्म्त कराने की मांग की है।
चिल्ली मल पंप कैनाल से भदेदू टेल तक निकली माइनर की पटरी रात को कट गई। इससे रात में ही गेहूं, मसूर, चना, सरसों सहित अन्य फसल वाले खेतों में पानी भर गया। किसान रोहित पांडेय, लवकुश यादव, अनूप द्विवेदी, धनंजय द्विवेदी, जगन्नाथ विश्वकर्मा, मेवालाल विश्वकर्मा, नत्थू सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि माइनर की पटरी कटने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग और एसडीएम से की है। किसानों ने मांग किया कि माइनर की मरम्मत कराई जाए और बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि माइनर की पटरी की स्थिति काफी दिनों से खराब है। उसके बाद भी जिम्मेदारों ने मरम्मत कराना उचित नहीं समझा। यही हाल रहा तो किसानों को फसलें पैदा करना मुश्किल हो जाएगा। एसडीएम फूलचंद्र यादव ने बताया कि चिल्ली मल पंप कैनाल से पानी बंद करा दिया गया है। सिंचाई विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चिल्ली मल पंप कैनाल से भदेदू टेल तक निकली माइनर की पटरी रात को कट गई। इससे रात में ही गेहूं, मसूर, चना, सरसों सहित अन्य फसल वाले खेतों में पानी भर गया। किसान रोहित पांडेय, लवकुश यादव, अनूप द्विवेदी, धनंजय द्विवेदी, जगन्नाथ विश्वकर्मा, मेवालाल विश्वकर्मा, नत्थू सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि माइनर की पटरी कटने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग और एसडीएम से की है। किसानों ने मांग किया कि माइनर की मरम्मत कराई जाए और बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि माइनर की पटरी की स्थिति काफी दिनों से खराब है। उसके बाद भी जिम्मेदारों ने मरम्मत कराना उचित नहीं समझा। यही हाल रहा तो किसानों को फसलें पैदा करना मुश्किल हो जाएगा। एसडीएम फूलचंद्र यादव ने बताया कि चिल्ली मल पंप कैनाल से पानी बंद करा दिया गया है। सिंचाई विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
