सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   Provide your part number and BLO name only then you will get the form.

Chitrakoot News: भाग संख्या व बीएलओ का नाम बताइए तभी मिलेगा फार्म

संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट Updated Tue, 09 Dec 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
Provide your part number and BLO name only then you will get the form.
विज्ञापन
चित्रकूट। एसआईआर अभियान में घर घर जाकर बीएलओ फार्म बांट रहे हैं लेकिन कई जगह से फार्म अभी तक न मिलने की शिकायतें आ रही हैं, हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी कर रखा है। बावजूद इसके टोल फ्री नंबर से भी उनकी समस्या दूर नहीं हो रही है। वजह, ज्यादातर इस कंट्राेल रूम में ऑपरेटर समस्या बताने पर यही कहते हैं कि पहले अपनी भाग संख्या या बीएलओ का नाम बताइए। जिसके पास यह नहीं होता है, वह परेशान हैं।
Trending Videos

मंगलवार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर 1950 ट्रोल फ्री नंबर डायल किया। पहली बार फोन उठा, लेकिन महज कुछ सेकेंड में उधर से कोई आवाज नहीं आई और फोन काट दिया गया। दोबारा लगाने पर ऑपरेटर प्राची बोलीं और समस्या पूछी गई। एक मतदाता ने पूछा कि यदि उनके घर के फार्म नहीं मिले हैं तो कैसे मिलेंगे और सत्यापन कैसे होगा। यह भी बताया गया कि सूचना है कि बीएलओ आसपास के घरों में उनके फार्म दे गए, लेकिन उन तक नहीं पहुंचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे समस्या का समाधान होगा। जिस पर कंट्रोल रूम ने बताया कि अपना नाम, पता, पिता का नाम व मोबाइल नंबर बताइए। फिर कहा कि बीएलओ का नाम व भाग संख्या बताइए। जिस पर मतदाता ने बताया कि भाग संख्या तो याद नहीं है और बीएलओ का नाम भी नहीं पता। मोबाइल नंबर व नाम पिता के नाम मोहल्ले से तो जानकारी हो सकती है। जिस पर कंट्रोल ने जवाब दिया कि हो तो सकती है लेकिन भाग संख्या व बीएलओ के नाम से ही काम बनेगा। इतना मिले तो फिर आपके पास उसे भेजकर दूसरा फार्म भी भेजा जा सकता है।
-------------------
पुराने मतदाता कार्ड का कंट्रोल रूम में नंबर बताकर ले सकते मदद
चित्रकूट। सदर एसडीएम पूजा साहू ने बताया कि एसआईआर के काम में जिनके नाम मतदाता सूची में हैं, उनको यदि फार्म नहीं मिले हो तो वह बीएलओ से दूसरा फार्म मंगा सकते हैं। इसके लिए अपना भाग संख्या व बीएलओ का नाम याद रखकर टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते हैं। जिन मतदाताओं को फार्म नहीं मिला हो तो वह अपने पुराने मतदाता कार्ड का नंबर कंट्राेल रूम में बताकर मदद ले सकते हैं। उनके फार्म उनके घर भेजे जाएंगे। इसमें भी कोई समस्या हो तो फिर 9454415959 (सदर एसडीएम) को भी अपनी समस्या बता सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed