{"_id":"6939be1614da1f0adc0996bb","slug":"salary-of-three-doctors-found-absent-was-withheld-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124256-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: गैरहाजिर मिले तीन डाक्टरों का वेतन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: गैरहाजिर मिले तीन डाक्टरों का वेतन रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
चित्रकूट। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने 200 शैया अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान गैरहाजिर मिले तीन डाॅक्टरों के वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सभी जगह ठंड से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक बीके वर्मा पहले सीएचसी शिवरामपुर पहुंचे। चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश सिंह मौजूद मिले। इसके बाद पीएचसी सीतापुर पहुंचे। यहां डॉ. गौरव जैदका मौजूद रहीं। फिर अर्बन आरोग्य मंदिर सीतापुर पहुंचे। यहां डॉ. अंशिका मरीजों को देखते मिलीं। तीनों जगह कमरों में ठंड से बचाव के लिए हीटर व कंबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके बाद 200 शैया मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां पर डॉ. रजिया बानो 24 अक्तूबर से अनुपस्थित मिलीं, इनके अलावा डॉ. महफूज आलम व डॉ. शिवचंद्र भी गैरहाजिर रहे। डॉ. इरा दुबे, कामना वर्मा चाइल्ड केयर अवकाश पर मिलीं। एलटी धीरेंद्र सिंह भी अवकाश पर मिले। साथ में मंडलीय शहरी सलाहकार डीपी सिंह, हेमंत कुमार, सीएमएस डॉ ओपी भाष्कर मौजूद रहे।
खिड़कियों के शीशे टूटे मिलने पर लगाई फटकार
राजापुर। सीएचसी का सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी ने निरीक्षण किया। अस्पताल में गंदगी मिलने पर फटकार लगाई। सीएचसी में 232 मरीजों का इलाज किया गया। वार्ड में भर्ती छह प्रसूताओं से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। 32 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। वार्डों में हीटर लगवाने के लिए कहा। वार्डों की खिड़कियों के शीशे टूटे मिले, जिनको सही कराने के निर्देश दिए। साथ ही गंदगी की तत्काल सफाई कराने के लिए कहा। संवाद
संयुक्त निदेशक बीके वर्मा पहले सीएचसी शिवरामपुर पहुंचे। चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश सिंह मौजूद मिले। इसके बाद पीएचसी सीतापुर पहुंचे। यहां डॉ. गौरव जैदका मौजूद रहीं। फिर अर्बन आरोग्य मंदिर सीतापुर पहुंचे। यहां डॉ. अंशिका मरीजों को देखते मिलीं। तीनों जगह कमरों में ठंड से बचाव के लिए हीटर व कंबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद 200 शैया मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां पर डॉ. रजिया बानो 24 अक्तूबर से अनुपस्थित मिलीं, इनके अलावा डॉ. महफूज आलम व डॉ. शिवचंद्र भी गैरहाजिर रहे। डॉ. इरा दुबे, कामना वर्मा चाइल्ड केयर अवकाश पर मिलीं। एलटी धीरेंद्र सिंह भी अवकाश पर मिले। साथ में मंडलीय शहरी सलाहकार डीपी सिंह, हेमंत कुमार, सीएमएस डॉ ओपी भाष्कर मौजूद रहे।
खिड़कियों के शीशे टूटे मिलने पर लगाई फटकार
राजापुर। सीएचसी का सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी ने निरीक्षण किया। अस्पताल में गंदगी मिलने पर फटकार लगाई। सीएचसी में 232 मरीजों का इलाज किया गया। वार्ड में भर्ती छह प्रसूताओं से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। 32 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। वार्डों में हीटर लगवाने के लिए कहा। वार्डों की खिड़कियों के शीशे टूटे मिले, जिनको सही कराने के निर्देश दिए। साथ ही गंदगी की तत्काल सफाई कराने के लिए कहा। संवाद
