{"_id":"6939bdc67ac524bf83049762","slug":"seven-miscreants-arrested-for-beating-a-farmer-and-robbing-him-of-rs-193-lakh-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124254-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: किसान को पीटकर 1.93 लाख रुपये लूटने वाले सात बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: किसान को पीटकर 1.93 लाख रुपये लूटने वाले सात बदमाश गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-8- परिचय- पुलिस गिरफ्त में आरोपी रावेंद्रकुमार तिवारी, योगेश त्रिपाठी, विनय सिंह, अ
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
चित्रकूट/मऊ। धान बेचकर घर जा रहे किसान पर हमला कर उससे 1.93 लाख रुपये लूटने वाले सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1.39 लाख 39 हजार पांच सौ रुपये, बाइक व लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने दर्ज मुकदमे में डकैती की धारा बढ़ाई है। बुधवार को पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 7/8 दिसंबर की रात को कोपा का पुरवा निवासी किसान जितेंद्र गुप्ता कर्वी से धान बेचकर 1.93 लाख रुपये लेकर गांव के विनय सिंह के साथ उसके ट्रैक्टर से लौट रहा था। रास्ते में देवीपुर में मां की रसोई ढाबा में खाना खाया। इसके बाद जैसे ही अशोक चौराहा से आगे मटियारा पुलिया के पास पहुंचे तो सामने से छह अज्ञात युवक आए और जबरन ट्रैक्टर पर चढ़कर किसान के साथ मारपीट की थी।
उसके पास मौजूद रुपये व मोबाइल भी लेकर भागे। दूसरे दिन किसान की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी और एसपी ने खुलासे के लिए एसओजी व मऊ थाना टीम को लगाया। इसमें कई जगह के सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की थी। एसपी ने बताया कि कई साक्ष्य मिलने पर घटना में सम्मिलित दो संदिग्ध कोपा गांव निवासी दादू उर्फ रावेंद्र कुमार तिवारी व धवाडा मऊ निवासी योगेश त्रिपाठी को महिला पुल के पास से पकड़ा।
इनके पास लगभग 70 हजार रुपये मिलने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा राज खुला। इनकी निशानदेही पर ट्रैक्टर मालिक व चालक कोपा निवासी विनय सिंह, उसके चचेरे भाई अजीत सिंह, अहिरी गांव निवासी बालकृष्ण, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ ननकू व सूरज उर्फ रसीम को भी दबोचा। पकड़े जाने पर इन सभी ने घटना में शामिल होने और रुपये आपस में बांटने और कुछ खर्च हो जाने की बात कही।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ के बाद सामने आया है कि ट्रैक्टर चालक विनय ही मास्टर माइंड था। ढाबे में खाना खाते समय ही उसने गांव के कई लोगों को फोन कर किसान को पीटकर रुपये ले जाने के लिए तैयार किया था। सभी के खिलाफ डकैती की धारा लगाई गई है।
विनय को मालूम था कि किसान कई बार अनाज बेचकर रुपये लेकर गांव आता है। दो बार मऊ व अन्य मंडी भी वह किसान जितेंद्र के साथ जा चुका था। घटना के दिन कर्वी से उसे बड़ी रकम लेकर आने की जानकारी थी। इससे उसकी नियत खराब हुई और योजना बनाई। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 7/8 दिसंबर की रात को कोपा का पुरवा निवासी किसान जितेंद्र गुप्ता कर्वी से धान बेचकर 1.93 लाख रुपये लेकर गांव के विनय सिंह के साथ उसके ट्रैक्टर से लौट रहा था। रास्ते में देवीपुर में मां की रसोई ढाबा में खाना खाया। इसके बाद जैसे ही अशोक चौराहा से आगे मटियारा पुलिया के पास पहुंचे तो सामने से छह अज्ञात युवक आए और जबरन ट्रैक्टर पर चढ़कर किसान के साथ मारपीट की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके पास मौजूद रुपये व मोबाइल भी लेकर भागे। दूसरे दिन किसान की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी और एसपी ने खुलासे के लिए एसओजी व मऊ थाना टीम को लगाया। इसमें कई जगह के सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की थी। एसपी ने बताया कि कई साक्ष्य मिलने पर घटना में सम्मिलित दो संदिग्ध कोपा गांव निवासी दादू उर्फ रावेंद्र कुमार तिवारी व धवाडा मऊ निवासी योगेश त्रिपाठी को महिला पुल के पास से पकड़ा।
इनके पास लगभग 70 हजार रुपये मिलने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा राज खुला। इनकी निशानदेही पर ट्रैक्टर मालिक व चालक कोपा निवासी विनय सिंह, उसके चचेरे भाई अजीत सिंह, अहिरी गांव निवासी बालकृष्ण, पुष्पेंद्र कुमार उर्फ ननकू व सूरज उर्फ रसीम को भी दबोचा। पकड़े जाने पर इन सभी ने घटना में शामिल होने और रुपये आपस में बांटने और कुछ खर्च हो जाने की बात कही।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ के बाद सामने आया है कि ट्रैक्टर चालक विनय ही मास्टर माइंड था। ढाबे में खाना खाते समय ही उसने गांव के कई लोगों को फोन कर किसान को पीटकर रुपये ले जाने के लिए तैयार किया था। सभी के खिलाफ डकैती की धारा लगाई गई है।
विनय को मालूम था कि किसान कई बार अनाज बेचकर रुपये लेकर गांव आता है। दो बार मऊ व अन्य मंडी भी वह किसान जितेंद्र के साथ जा चुका था। घटना के दिन कर्वी से उसे बड़ी रकम लेकर आने की जानकारी थी। इससे उसकी नियत खराब हुई और योजना बनाई। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।

28 सीकेटीपी-8- परिचय- पुलिस गिरफ्त में आरोपी रावेंद्रकुमार तिवारी, योगेश त्रिपाठी, विनय सिंह, अ- फोटो : सांकेतिक
