{"_id":"6939bf8ee490f8fdbe05a9e4","slug":"the-beautification-of-ramghat-should-be-as-per-the-standard-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124263-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: रामघाट का सुंदरीकरण मानक के अनुरूप हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: रामघाट का सुंदरीकरण मानक के अनुरूप हो
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में रामघाट व बेड़ी पुलिया से रामघाट तक हो रहे सुंदरीकरण व शहरी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा प्रस्तावित फुटपाथ की डिजाइनिंग, प्रकाश व्यवस्था, ट्रांसफार्मरों के स्थानांतरण व पाथवे पर उपयोग की जाने वाली सामग्री पर चर्चा की गई।
डीएम ने निर्देश दिए कि बेड़ी पुलिया चौराहा व बांदा-चित्रकूट मार्ग पर सुंदरीकरण मानकों के अनुरूप हो। कहा कि फुटपाथ एवं घाट क्षेत्र में लगाए जाने वाले सभी पत्थर, फ्लोरिंग एवं सजावटी तत्व टिकाऊ हों। रामघाट क्षेत्र के शहरी कायाकल्प और चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि घाट की पूरी लंबाई में बेहतरीन डिजाइन, स्वच्छता और सौंदर्य को प्राथमिकता दी जाए।
यूपीपीसीएल को निर्देशित किया गया कि रामघाट के फुटपाथ पर लगे ट्रांसफार्मरों को चिन्हित भूमि पर स्थानांतरित किया जाए और विद्युत प्रणाली बाढ़ से प्रभावित न हो इसके लिए पारंपरिक लाइटों की जगह हाई मास्क लाइट लगाने के प्रस्ताव पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग से 100 वर्ष और 25 वर्ष की बाढ़ से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए, ताकि भविष्य के निर्माण कार्यों में सुरक्षा के सभी पहलुओं का समुचित ध्यान रखा जा सके।
सीतापुर स्थित रामघाट के निकट प्रस्तावित कार पार्किंग निर्माण तथा पर्यटन विकास कार्यों पर भी बैठक में चर्चा की गई। कहा कि घाट पर पैटर्न युक्त डिजाइनर रेड स्टोन, आकर्षक फर्श का निर्माण कराया जाए। कहा कि पर्यटन विकास कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करें।
इनसेट
नवनिर्मित बहुउद्देशीय सभागार का किया निरीक्षण
डीएम पुलकित गर्ग ने नवनिर्मित बहुउद्देशीय सभागार का निरीक्षण किया गया। उन्होंने भवन की सफाई में शिथिलता न बरते जाने के निर्देश दिए। ऑडिटोरियम का निर्माण श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसका संचालन व रखरखाव विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, सचिव सांडा, सहायक अभियंता प्राधिकरण एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
डीएम ने निर्देश दिए कि बेड़ी पुलिया चौराहा व बांदा-चित्रकूट मार्ग पर सुंदरीकरण मानकों के अनुरूप हो। कहा कि फुटपाथ एवं घाट क्षेत्र में लगाए जाने वाले सभी पत्थर, फ्लोरिंग एवं सजावटी तत्व टिकाऊ हों। रामघाट क्षेत्र के शहरी कायाकल्प और चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि घाट की पूरी लंबाई में बेहतरीन डिजाइन, स्वच्छता और सौंदर्य को प्राथमिकता दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीपीसीएल को निर्देशित किया गया कि रामघाट के फुटपाथ पर लगे ट्रांसफार्मरों को चिन्हित भूमि पर स्थानांतरित किया जाए और विद्युत प्रणाली बाढ़ से प्रभावित न हो इसके लिए पारंपरिक लाइटों की जगह हाई मास्क लाइट लगाने के प्रस्ताव पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग से 100 वर्ष और 25 वर्ष की बाढ़ से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए, ताकि भविष्य के निर्माण कार्यों में सुरक्षा के सभी पहलुओं का समुचित ध्यान रखा जा सके।
सीतापुर स्थित रामघाट के निकट प्रस्तावित कार पार्किंग निर्माण तथा पर्यटन विकास कार्यों पर भी बैठक में चर्चा की गई। कहा कि घाट पर पैटर्न युक्त डिजाइनर रेड स्टोन, आकर्षक फर्श का निर्माण कराया जाए। कहा कि पर्यटन विकास कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करें।
इनसेट
नवनिर्मित बहुउद्देशीय सभागार का किया निरीक्षण
डीएम पुलकित गर्ग ने नवनिर्मित बहुउद्देशीय सभागार का निरीक्षण किया गया। उन्होंने भवन की सफाई में शिथिलता न बरते जाने के निर्देश दिए। ऑडिटोरियम का निर्माण श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसका संचालन व रखरखाव विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी, सचिव सांडा, सहायक अभियंता प्राधिकरण एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौजूद रहे। संवाद
