{"_id":"6939bfb2c234e7f173007784","slug":"the-water-of-ora-minor-is-overflowing-farmers-are-worried-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124264-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: ओरा माइनर का पानी हो रहा ओवरफ्लो, किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: ओरा माइनर का पानी हो रहा ओवरफ्लो, किसान परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Thu, 11 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। पहाड़ी विकास खंड के ओरा माइनर का पानी ओवरफ्लो होने से खेतों में भर जाता है। इससे किसानों को फसल पैदा करना मुश्किल हो जाता है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए किसानों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बसंतपुर के सुधीर सिंह, अनुराग सिंह, चंद्रभान ने बताया कि ओरा माइनर में पानी अधिक आ जाने से बाहर बहने लगता है और खेतों में भर जाता है। इससे करीब सौ बीघा की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। कई बार सिंचाई विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
किसानों ने जलभराव को रोकने के इंतजाम कराने की मांग की है। इस मौके पर शिवबरन, रामराज सिंह, प्रेम सिंह, दीपक सिंह, श्रीकेशन, अमर, लालमन, शिवसेवक सिंह, शिवबली, दिलसुख, विजय मौजूद रहे।
Trending Videos
बसंतपुर के सुधीर सिंह, अनुराग सिंह, चंद्रभान ने बताया कि ओरा माइनर में पानी अधिक आ जाने से बाहर बहने लगता है और खेतों में भर जाता है। इससे करीब सौ बीघा की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। कई बार सिंचाई विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों ने जलभराव को रोकने के इंतजाम कराने की मांग की है। इस मौके पर शिवबरन, रामराज सिंह, प्रेम सिंह, दीपक सिंह, श्रीकेशन, अमर, लालमन, शिवसेवक सिंह, शिवबली, दिलसुख, विजय मौजूद रहे।
