{"_id":"6924a3ca366bcc16370eb421","slug":"they-didnt-even-clean-it-up-they-even-took-away-the-dustbin-chitrakoot-news-c-212-1-bnd1007-136556-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: सफाई कराई नहीं, कूड़ादान भी उठा ले गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: सफाई कराई नहीं, कूड़ादान भी उठा ले गए
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो - 11 कूड़ादान न होने से जमीन में पड़ा कचरा व गंदगी। संवाद
फोटो - 12 प्रकाशित खबर की पीडीएफ। संवाद
- कूड़ादान न होने से जमीन पर फेंका जा रहा कचरा, फैल रही बदबू
संवाद न्यूज एजेंसी
अतर्रा। नगर पालिका की कार्यशैली इन दिनों कस्बे में चर्चा का विषय बना है। सीएचसी परिसर में कूड़ादान की सफाई न कराने की शिकायतें जब बढ़ी तो पालिका ने सफाई कराने की बजाए उसे ही वहां से हटा दिया। इससे मरीज, तीमारदार व अस्पताल के कर्मचारी परेशान हैं।
कूड़ादान न होने से अब कचरा सीधे जमीन पर डाला जाता है। इससे अस्पताल परिसर दुर्गंध और गंदगी से पट गया है। अन्ना मवेशी खुले में पड़े कचरे को फैलाकर स्थिति को और बदतर बनाते हैं। तीमारदार पप्पू, संतोष, ऋषभ, अभिषेक गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका की लापरवाही लगातार उजागर हो रही थी।
इससे पालिका प्रशासन ने न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी वाला तरीका अपनाते हुए कूडे़दान ही ठिकाने लगा दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच दिन पहले गंदगी से भरे कूड़ेदान को नगर पालिका ट्रैक्टर में उठाकर ले गई थी। इसके बाद अभी तक परिसर में कूड़ादान नहीं रखाया गया।
आठ नवंबर को अमर उजाला में मेरी आवाज सुनो कॉलम में इस खबर को सीएचसी में गंदगी का अंबार शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। उसके बाद सफाई व्यवस्था सुधारने की बजाय कूड़ादान गायब होने की मामले ने नगर पालिका को एक बार फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
Trending Videos
फोटो - 12 प्रकाशित खबर की पीडीएफ। संवाद
- कूड़ादान न होने से जमीन पर फेंका जा रहा कचरा, फैल रही बदबू
संवाद न्यूज एजेंसी
अतर्रा। नगर पालिका की कार्यशैली इन दिनों कस्बे में चर्चा का विषय बना है। सीएचसी परिसर में कूड़ादान की सफाई न कराने की शिकायतें जब बढ़ी तो पालिका ने सफाई कराने की बजाए उसे ही वहां से हटा दिया। इससे मरीज, तीमारदार व अस्पताल के कर्मचारी परेशान हैं।
कूड़ादान न होने से अब कचरा सीधे जमीन पर डाला जाता है। इससे अस्पताल परिसर दुर्गंध और गंदगी से पट गया है। अन्ना मवेशी खुले में पड़े कचरे को फैलाकर स्थिति को और बदतर बनाते हैं। तीमारदार पप्पू, संतोष, ऋषभ, अभिषेक गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका की लापरवाही लगातार उजागर हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पालिका प्रशासन ने न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी वाला तरीका अपनाते हुए कूडे़दान ही ठिकाने लगा दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच दिन पहले गंदगी से भरे कूड़ेदान को नगर पालिका ट्रैक्टर में उठाकर ले गई थी। इसके बाद अभी तक परिसर में कूड़ादान नहीं रखाया गया।
आठ नवंबर को अमर उजाला में मेरी आवाज सुनो कॉलम में इस खबर को सीएचसी में गंदगी का अंबार शीर्षक से प्रकाशित हुई थी। उसके बाद सफाई व्यवस्था सुधारने की बजाय कूड़ादान गायब होने की मामले ने नगर पालिका को एक बार फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।