{"_id":"6939bbd18a20b4c6ed01f7f7","slug":"you-will-get-your-voter-card-within-15-days-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124260-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: 15 दिनों के भीतर ही वोटर कार्ड मिल जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: 15 दिनों के भीतर ही वोटर कार्ड मिल जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर अभियान जिले में चल रहा है। ऐसे में मतदाताओं के नाम जुड़ने व विवरण बदलने का काम छह फरवरी तक होगा। उन्हें 15 दिनों के भीतर ही वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा। मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। इसके लिए तैयार वोटर आईडी कार्ड को डाक विभाग की मदद से होम डिलीवरी के माध्यम से मतदाता के घर पहुंच जाएगा।
इसके लिए मतदाता के पंजीकृत मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा। जिससे मतदाता देख सकेंगे कि कब तक उनका वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा। फिर हाल हर चरण में एसएमएस अलर्ट की सुविधा दी गई है। यही नहीं अपना ई वोटर आईडी कार्ड वह ईसी आईनेट एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एसडीएम पूजा साहू ने बताया कि एसआईआर में किसी समस्या के लिए टोल फ्री 1950 नंबर डायल कर सकते हैं।
-- -- -- -
2003 के बाद शादी तो अपने मायके का विवरण दें
चित्रकूट।ऐसी महिलाएं जिनकी शादी वर्ष 2003 के बाद हुई है। वह अपने मायके का विवरण गणना प्रपत्र पर भरें। अपने माता पिता, बाबा -दादी व नाना,नानी का ब्योरा भर सकती हैं। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर अपने बीएलओ से जानकारी हासिल कर सकती हैं। (संवाद)
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- इनसेट
लक्ष्य को पूरा करने में लगा रहे जोर
चित्रकूट। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चंद्र निगम ने बताया कि एसआईआर के पत्रक के जमा करन व फीडिंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।लक्ष्य को पूरा करने में पूरा जोर लगाया जा रहा है। बूथों में शिविर लगाकर पत्रक जमा किए जा रहे हैं । (संवाद)
Trending Videos
इसके लिए मतदाता के पंजीकृत मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा। जिससे मतदाता देख सकेंगे कि कब तक उनका वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा। फिर हाल हर चरण में एसएमएस अलर्ट की सुविधा दी गई है। यही नहीं अपना ई वोटर आईडी कार्ड वह ईसी आईनेट एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एसडीएम पूजा साहू ने बताया कि एसआईआर में किसी समस्या के लिए टोल फ्री 1950 नंबर डायल कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
2003 के बाद शादी तो अपने मायके का विवरण दें
चित्रकूट।ऐसी महिलाएं जिनकी शादी वर्ष 2003 के बाद हुई है। वह अपने मायके का विवरण गणना प्रपत्र पर भरें। अपने माता पिता, बाबा -दादी व नाना,नानी का ब्योरा भर सकती हैं। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर अपने बीएलओ से जानकारी हासिल कर सकती हैं। (संवाद)
लक्ष्य को पूरा करने में लगा रहे जोर
चित्रकूट। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चंद्र निगम ने बताया कि एसआईआर के पत्रक के जमा करन व फीडिंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।लक्ष्य को पूरा करने में पूरा जोर लगाया जा रहा है। बूथों में शिविर लगाकर पत्रक जमा किए जा रहे हैं । (संवाद)
