{"_id":"6951798409414563e90aa2a4","slug":"a-young-man-injured-in-a-road-accident-died-during-treatment-deoria-news-c-208-1-deo1011-171236-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पैकौली। सुरौली थाना क्षेत्र के मोहनी देई गांव निवासी अजीत गुप्ता (18), पुत्र रानु गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 20 दिसंबर की रात रुद्रपुर रोड स्थित मंगरु चौराहा पर सामान खरीद कर रोड पार कर रहा था इसी दौरान बाइक सवार ने अजीत को ठोकर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर के रचित हॉस्पिटल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत शनिवार की रात में हो गई। मृतक का शव रविवार को परिजन देवरिया लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के वक्त ही बाइक चालक को चौराहे के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। बाइक चालक के पास अवैध पिस्टल मिला था। पुलिस ने आरोपी युवक को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया था। संवाद
Trending Videos
घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर के रचित हॉस्पिटल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत शनिवार की रात में हो गई। मृतक का शव रविवार को परिजन देवरिया लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के वक्त ही बाइक चालक को चौराहे के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। बाइक चालक के पास अवैध पिस्टल मिला था। पुलिस ने आरोपी युवक को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया था। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
