{"_id":"695179c6950b1c2abe024494","slug":"kushinagar-beat-manipur-1-0-on-the-second-day-of-the-football-match-deoria-news-c-208-1-deo1036-171195-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: फुटबाल मैच के दूसरे दिन कुशीनगर ने मणिपुर को 1-0 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: फुटबाल मैच के दूसरे दिन कुशीनगर ने मणिपुर को 1-0 से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बघौचघाट। पथरदेवा में आयोजित स्वर्गीय जवाहर प्रसाद मद्धेशिया स्मारक फुटबॉल महाकुंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। खेलगांव स्थित आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मणिपुर और कुशीनगर की टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें कुशीनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को 1-0 से पराजित किया।
मुख्य अतिथि अपना दल के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि बिट्टू सिंह उर्फ भयंकर, डॉ. अरुण पटेल ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना की सराहना की। 90 मिनट के मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी बराबरी पर जूझते नजर आए। मणिपुर और कुशीनगर की टीमों ने कई आक्रामक प्रयास किए, लेकिन मजबूत डिफेंस के चलते कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दर्शकों को गोल का इंतजार दूसरे हाफ तक करना पड़ा।
दूसरे हाफ के 40वें मिनट में कुशीनगर टीम से देव ने शानदार मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दिया। इसके बाद मणिपुर की टीम ने बराबरी के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन कुशीनगर की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने वह खाता खोलने में सफल नहीं हो सकी। मैच समाप्ति तक स्कोर 1-0 बना रहा और कुशीनगर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैच के निर्णायक महिपाल थापा, शिवम कन्याल और अमित वैद्य रहे। कमेंट्री अंगदनाथ तिवारी और मान सिंह ने किया। आयोजक अजय मद्धेशिया ने खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को मणिपुर और बिहार के सिवान की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
Trending Videos
मुख्य अतिथि अपना दल के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि बिट्टू सिंह उर्फ भयंकर, डॉ. अरुण पटेल ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना की सराहना की। 90 मिनट के मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी बराबरी पर जूझते नजर आए। मणिपुर और कुशीनगर की टीमों ने कई आक्रामक प्रयास किए, लेकिन मजबूत डिफेंस के चलते कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। दर्शकों को गोल का इंतजार दूसरे हाफ तक करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे हाफ के 40वें मिनट में कुशीनगर टीम से देव ने शानदार मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दिया। इसके बाद मणिपुर की टीम ने बराबरी के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन कुशीनगर की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने वह खाता खोलने में सफल नहीं हो सकी। मैच समाप्ति तक स्कोर 1-0 बना रहा और कुशीनगर ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैच के निर्णायक महिपाल थापा, शिवम कन्याल और अमित वैद्य रहे। कमेंट्री अंगदनाथ तिवारी और मान सिंह ने किया। आयोजक अजय मद्धेशिया ने खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को मणिपुर और बिहार के सिवान की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
