{"_id":"696d43e94121bc22fd00b36b","slug":"barhaj-defeated-belthara-3-1-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-172909-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बरहज ने बेल्थरा को 3-1 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बरहज ने बेल्थरा को 3-1 से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरहज। क्षेत्र के सतरांव स्थित खेल मैदान में जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में बरहज की टीम ने बेल्थरा को 3-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि धनंजय मणि और राघवेंद्र चौधरी ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी आदि देकर सम्मानित किया।
फाइनल मुकाबले के शुरूआती दौर में बरहज और बेल्थरा टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए एक-दूसरे पर दबाव बनाने लगे। पहले हाफ के 15वें और 26वें मिनट में बरहज के जर्सी नंबर 12 विशाल ने एक-एक गोल दाग टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरे हाफ में बेल्थरा की टीम पूरी तरह अक्रामक मूड में आ गई। 30वें मिनट पर बेल्थरा के जर्सी नंबर आठ विजय ने एक गोल दागकर अंतराल कम किया। मैच के आखिरी क्षणों में बरहज के सुनील ने एक और गोल दाग जीत सुनिश्चित किया।
Trending Videos
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि धनंजय मणि और राघवेंद्र चौधरी ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी आदि देकर सम्मानित किया।
फाइनल मुकाबले के शुरूआती दौर में बरहज और बेल्थरा टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए एक-दूसरे पर दबाव बनाने लगे। पहले हाफ के 15वें और 26वें मिनट में बरहज के जर्सी नंबर 12 विशाल ने एक-एक गोल दाग टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरे हाफ में बेल्थरा की टीम पूरी तरह अक्रामक मूड में आ गई। 30वें मिनट पर बेल्थरा के जर्सी नंबर आठ विजय ने एक गोल दागकर अंतराल कम किया। मैच के आखिरी क्षणों में बरहज के सुनील ने एक और गोल दाग जीत सुनिश्चित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
