{"_id":"696d44f8f5047078b10f66b3","slug":"we-even-glorified-the-invaders-now-lets-make-amends-deoria-news-c-208-1-deo1011-172882-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: हमने आक्रांताओं को भी बनाया महान, अब करें सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: हमने आक्रांताओं को भी बनाया महान, अब करें सुधार
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। देवरही माता मंदिर में सोमनाथ व सिंधी मिल बस्ती द्वारा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू समाज को जाति पाति से हटकर एकजुट रहने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज ने आक्रातांओं को भी महान मान लिया और देश भर में उनके नाम पर सड़कें बन गईं। अब इसे सुधारना होगा।
मुख्य अतिथि जिला प्रचारक आकाश ने कहा कि हिन्दू समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है। हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद से बचना होगा। पूर्व प्राचार्य अवधेश सिंह, गायत्री शक्ति पीठ के बाबू सिंह, चंदा त्रिपाठी आदि ने भी संबोधन किया। संचालन अनिल मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष मिश्र अमन ने किया। इस दौरान दिनेश चौरसिया, पवन उदयपुरिया, विनोद पांडेय, सतीश पांडेय, श्वेता पाण्डेय ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सभासद अमित मिश्रा, सभासद संतोष चौरसिया, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, अमित मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि जिला प्रचारक आकाश ने कहा कि हिन्दू समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है। हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद से बचना होगा। पूर्व प्राचार्य अवधेश सिंह, गायत्री शक्ति पीठ के बाबू सिंह, चंदा त्रिपाठी आदि ने भी संबोधन किया। संचालन अनिल मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष मिश्र अमन ने किया। इस दौरान दिनेश चौरसिया, पवन उदयपुरिया, विनोद पांडेय, सतीश पांडेय, श्वेता पाण्डेय ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सभासद अमित मिश्रा, सभासद संतोष चौरसिया, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, अमित मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
