{"_id":"696d45e5c160b71d700a9d16","slug":"karant-se-lainamain-kee-maut-teen-ghante-traansaphormar-par-lataka-raha-shav-deoria-news-c-7-1-gkp1057-1202429-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: करंट से लाइनमैन की मौत, तीन घंटे ट्रांसफाॅर्मर पर लटका रहा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: करंट से लाइनमैन की मौत, तीन घंटे ट्रांसफाॅर्मर पर लटका रहा शव
विज्ञापन
विज्ञापन
चनुकी। लार थाना क्षेत्र के मझवलिया नंबर तीन गांव में रविवार शाम करीब पांच बजे ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़कर बिजली का तार जोड़ रहे एक संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। हादसे के बाद तीन घंटे तक शव ट्रांसफाॅर्मर पर लटका रहा। देर शाम नायब तहसीलदार व बिजली विभाग के एसडीओ के पहुंचने पर ट्रांसफाॅर्मर से शव को उतारा गया। मौके पर पुलिस पहुंची छानबीन में जुट गई।
धरहरा निवासी मुख्तार साहनी (30) पुत्र स्व. विश्वनाथ साहनी फरियावडीह विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन है। रविवार की शाम लगभग पांच बजे मझवलिया गांव में किसी के यहां बिजली का तार जोड़ने गया था। गांव में जूनियर हाईस्कूल के समीप स्थित ट्रांसफाॅर्मर पर तार जोड़ने के लिए चढ़ा। वह अभी तार जोड़ ही रहा था कि अचानक बिजली की सप्लाई चालू हो गई, जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गया और ट्रांसफार्मर पर चिपक गया।
तार जोड़वाने के लिए साथ लेकर आया व्यक्ति लाइनमैन को ट्रांसफाॅर्मर पर चिपका देख मौके से भाग गया। इस घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन कोई मृतक संविदा कर्मी को नीचे उतरवाने को तैयार नहीं था। इस बात की जानकारी किसी ने लार के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को दी। सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी पहुंच गए, लेकिन बिजली निगम के अधिकारी या कर्मचारी के नहीं पहुंचने के कारण शव को नीचे नहीं उतरवाया जा सका। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के जेई अविनाश कुमार का मोबाइल बंद था। उनके वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई। वहीं तीन घंटे बाद नायब तहसीलदार गोपाल व बिजली विभाग के एसडीओ मनीष कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे, उसके बाद शव को नीचे उतरवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
धरहरा निवासी मुख्तार साहनी (30) पुत्र स्व. विश्वनाथ साहनी फरियावडीह विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन है। रविवार की शाम लगभग पांच बजे मझवलिया गांव में किसी के यहां बिजली का तार जोड़ने गया था। गांव में जूनियर हाईस्कूल के समीप स्थित ट्रांसफाॅर्मर पर तार जोड़ने के लिए चढ़ा। वह अभी तार जोड़ ही रहा था कि अचानक बिजली की सप्लाई चालू हो गई, जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गया और ट्रांसफार्मर पर चिपक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तार जोड़वाने के लिए साथ लेकर आया व्यक्ति लाइनमैन को ट्रांसफाॅर्मर पर चिपका देख मौके से भाग गया। इस घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन कोई मृतक संविदा कर्मी को नीचे उतरवाने को तैयार नहीं था। इस बात की जानकारी किसी ने लार के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को दी। सूचना के बाद मौके पर थाना प्रभारी पहुंच गए, लेकिन बिजली निगम के अधिकारी या कर्मचारी के नहीं पहुंचने के कारण शव को नीचे नहीं उतरवाया जा सका। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के जेई अविनाश कुमार का मोबाइल बंद था। उनके वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई। वहीं तीन घंटे बाद नायब तहसीलदार गोपाल व बिजली विभाग के एसडीओ मनीष कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे, उसके बाद शव को नीचे उतरवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
