{"_id":"6931d708a918d1b1ec0499b4","slug":"blos-should-carry-out-100-sir-along-with-mapping-in-their-areas-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-169384-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: अपने क्षेत्रों में मैपिंग के साथ शत प्रतिशत एसआईआर का कार्य करें बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: अपने क्षेत्रों में मैपिंग के साथ शत प्रतिशत एसआईआर का कार्य करें बीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चल रही विशेष अभियान की समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को तहसील सभागार में हुई। एसडीएम ने एसआईआर फाॅर्म को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि समय अवधि से पूर्व हर हाल में सभी फार्मों को जमा कराएं। लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि 2003 के आधार पर मतदाताओं को सत्यापित करना आवश्यक है। सभी बीएलओ अपने क्षेत्रों में मैपिंग के साथ शत प्रतिशत एसआईआर का कार्य करें। इसकी प्रगति रिपोर्ट अपने सुपरवाइजर के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को दें। उन्होंने सबसे खराब प्रगति वाले बीएलओ को कड़ी चेतावनी दी। समीक्षा में पाया गया कि सलेमपुर विधानसभा में कुल 342882 मतदाता है। इसके लिए 350 बीएलओ कार्य में लगे हैं।
इनके द्वारा अभी तक 2 लाख 82 हजार 390 फार्म यानी 71.12 प्रतिशत मतदाताओं का फार्म भरा जा चुका है। शेष फार्मों को जल्द से जल्द भरे जाने का निर्देश दिया गया। इसी तरह रामपुर कारखाना विधानसभा में 3 लाख 62 हजार 58 मतदाताओं में 2 लाख 63 हजार 895 मतदाताओं में से 2 लाख 64 हजार 493 फार्म पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि जितने फार्म मतदाताओं को दिया गया है, उसे शत प्रतिशत पूरा किया जाना है। इसके अलावा तहसील प्रशासन ने स्कूली बच्चों के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तहसील परिसर में लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी, हरिप्रसाद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि 2003 के आधार पर मतदाताओं को सत्यापित करना आवश्यक है। सभी बीएलओ अपने क्षेत्रों में मैपिंग के साथ शत प्रतिशत एसआईआर का कार्य करें। इसकी प्रगति रिपोर्ट अपने सुपरवाइजर के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को दें। उन्होंने सबसे खराब प्रगति वाले बीएलओ को कड़ी चेतावनी दी। समीक्षा में पाया गया कि सलेमपुर विधानसभा में कुल 342882 मतदाता है। इसके लिए 350 बीएलओ कार्य में लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके द्वारा अभी तक 2 लाख 82 हजार 390 फार्म यानी 71.12 प्रतिशत मतदाताओं का फार्म भरा जा चुका है। शेष फार्मों को जल्द से जल्द भरे जाने का निर्देश दिया गया। इसी तरह रामपुर कारखाना विधानसभा में 3 लाख 62 हजार 58 मतदाताओं में 2 लाख 63 हजार 895 मतदाताओं में से 2 लाख 64 हजार 493 फार्म पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि जितने फार्म मतदाताओं को दिया गया है, उसे शत प्रतिशत पूरा किया जाना है। इसके अलावा तहसील प्रशासन ने स्कूली बच्चों के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तहसील परिसर में लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी, हरिप्रसाद आदि मौजूद रहे।