{"_id":"6931d9c55fbf6f5e070d240f","slug":"accused-of-killing-a-woman-by-crushing-her-with-a-tractor-deoria-news-c-208-1-deo1009-169361-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: ट्रैक्टर से कुचलकर महिला को मार डालने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: ट्रैक्टर से कुचलकर महिला को मार डालने का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुखुंदू। थाना क्षेत्र के मझवलिया नंबर 2 गांव में एक 59 वर्षीय महिला को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डालने का मामला सामने आया है। मृतक के बेटे का आरोप है कि 10 दिन पहले बकरी चराने गई मां कमलावती देवी पर गांव के चकरोड पर एक चालक ने तेज रफ्तार से ट्रैक्टर लाकर उनके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खुखुंदू क्षेत्र के मझवलिया नंबर 2 गांव निवासी कमलावती देवी 24 नवंबर को गांव के कोइलाड़ के तरफ बकरी चराने गई थी। बेटे सूर्यभान यादव का कहना है कि मां बकरियों को खेत में छोड़कर चकरोड पर चली आईं। इसी बीच कच्ची सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने मां को कुचल दिया। मौके पर मौजूद अन्य चरवाहों ने शव घर पहुंचाया, जबकि मां को कुचलने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सूर्यभान का कहना है कि मैं बाहर रहता हूं। गांव आने के बाद मां के क्रियाक्रम में जुट गया। उसने बृहस्पतिवार को थाने पहुंच तहरीर दी है। एसओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी है। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
खुखुंदू क्षेत्र के मझवलिया नंबर 2 गांव निवासी कमलावती देवी 24 नवंबर को गांव के कोइलाड़ के तरफ बकरी चराने गई थी। बेटे सूर्यभान यादव का कहना है कि मां बकरियों को खेत में छोड़कर चकरोड पर चली आईं। इसी बीच कच्ची सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने मां को कुचल दिया। मौके पर मौजूद अन्य चरवाहों ने शव घर पहुंचाया, जबकि मां को कुचलने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सूर्यभान का कहना है कि मैं बाहर रहता हूं। गांव आने के बाद मां के क्रियाक्रम में जुट गया। उसने बृहस्पतिवार को थाने पहुंच तहरीर दी है। एसओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी है। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन