{"_id":"6931d81d645a7f92c6085da7","slug":"dead-body-of-married-woman-found-hanging-in-the-room-deoria-news-c-208-1-deo1011-169354-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरी बाजार/बखरा। क्षेत्र के इंदूपुर गांव में 34 वर्षीया विवाहिता खुशी देवी की बुधवार देर रात मौत हो गई। महिला का शव घर के एक कमरे में छत के कुंडे से लगे फंदे से लटका था। घरवाले रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ससुराल वाले लापता हैं।
ग्रामीणों के अनुसार मृतका खुशी देवी पत्नी चंदन गौड़ का मायका सुरौली थानाक्षेत्र के परसा जोकहादह गांव में है। खुशी के दो बच्चे हैं। पति चाट पकौड़ी की दुकान लगाता है। पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। बुधवार शाम को भी किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। देर रात शोर मचा कि महिला का शव कमरे में फंदे से लटका है।
परिजन शव को फंदे से उतारकर दाह संस्कार की तैयारी करने लगे। सूचना मिलने पर मायके वालों ने डाॅयल 112 पर जानकारी दी। जानकारी पर सीओ रुद्रपुर हरिराम यादव, एसओ राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, एसआई अरविंद सिंह आदि फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने की आहट मिलते ही घरवाले शव छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ देर में ही विवाहिता के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में सीओ रुद्रपुर हरिराम यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीणों के अनुसार मृतका खुशी देवी पत्नी चंदन गौड़ का मायका सुरौली थानाक्षेत्र के परसा जोकहादह गांव में है। खुशी के दो बच्चे हैं। पति चाट पकौड़ी की दुकान लगाता है। पति-पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। बुधवार शाम को भी किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। देर रात शोर मचा कि महिला का शव कमरे में फंदे से लटका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन शव को फंदे से उतारकर दाह संस्कार की तैयारी करने लगे। सूचना मिलने पर मायके वालों ने डाॅयल 112 पर जानकारी दी। जानकारी पर सीओ रुद्रपुर हरिराम यादव, एसओ राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, एसआई अरविंद सिंह आदि फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने की आहट मिलते ही घरवाले शव छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ देर में ही विवाहिता के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में सीओ रुद्रपुर हरिराम यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।