सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   In Deoria, a husband beat his wife on day of Karva Chauth, the wife broke her fast by drinking water herself

Deoria News:पत्नी ने रखा करवा चौथ का व्रत, पति ने मारपीट कर किया घायल- खुद पानी पीकर त़ोड़ा व्रत

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Published by: रोहित सिंह Updated Mon, 21 Oct 2024 07:11 PM IST
सार

कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुर की रहने वाली सुशीला देवी अपने पति संतोष चौहान की दीर्घायु के लिए रविवार को करवा चौथ व्रत रखी थी। शाम को चांद निकलने के साथ ही पूजा, अर्चन के बाद पति के दीदार का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर पति नाराज हो गया। अपशब्द कहते हुए डंडे से पत्नी सुशीला की पिटाई शुरू कर दी।

विज्ञापन
In Deoria, a husband beat his wife on day of Karva Chauth, the wife broke her fast by drinking water herself
पत्नी की पिटाई की - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीमपुर गांव में पति की दीर्घायु के लिए जिस महिला ने पूरे दिन करवा चौथ का व्रत रखा वहीं घर पहुंचे पति ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी। डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया। महिला ने स्वयं पानी पीकर व्रत तोड़ा। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया। महिला बेटियों के साथ मायके चली गई।

Trending Videos


कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुर की रहने वाली सुशीला देवी अपने पति संतोष चौहान की दीर्घायु के लिए रविवार को करवा चौथ व्रत रखी थी। शाम को चांद निकलने के साथ ही पूजा, अर्चन के बाद पति के दीदार का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर पति नाराज हो गया। अपशब्द कहते हुए डंडे से पत्नी सुशीला की पिटाई शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मां के चीख पुकार से उसे बचाने के लिए पहुंची बेटियां श्रृति व प्रीति को भी नहीं बख्शा, उन दोनों को भी मारापीटा। जिससे तीनों घायल हो गईं। महिला ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला ली और अपनी आप बीती बताई। पुलिस मौके से पति को हिरासत में लेकर कोतवाली चली आई। उधर महिला रात में अपने पिता के साथ दोनों बेटियों को लेकर बरहज थाना क्षेत्र के गोपवापार गांव स्थित अपने मायके चली गई।

सुबह अपने पिता व मां के साथ कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीनों का इलाज सीएचसी में कराया। हालांकि देर शाम तक रिपोर्टिंग चौकी में दोनों पक्ष के बीच बातचीत के बाद संतोष चौहान का शांति भंग में चालान कर दिया गया। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। घायलों का इलाज कराया गया है। मामला पति-पत्नी से जुड़ा है, दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed