{"_id":"67165a0ff6bdc301e406bab2","slug":"in-deoria-a-husband-beat-his-wife-on-day-of-karva-chauth-the-wife-broke-her-fast-by-drinking-water-herself-2024-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News:पत्नी ने रखा करवा चौथ का व्रत, पति ने मारपीट कर किया घायल- खुद पानी पीकर त़ोड़ा व्रत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News:पत्नी ने रखा करवा चौथ का व्रत, पति ने मारपीट कर किया घायल- खुद पानी पीकर त़ोड़ा व्रत
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 21 Oct 2024 07:11 PM IST
सार
कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुर की रहने वाली सुशीला देवी अपने पति संतोष चौहान की दीर्घायु के लिए रविवार को करवा चौथ व्रत रखी थी। शाम को चांद निकलने के साथ ही पूजा, अर्चन के बाद पति के दीदार का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर पति नाराज हो गया। अपशब्द कहते हुए डंडे से पत्नी सुशीला की पिटाई शुरू कर दी।
विज्ञापन
पत्नी की पिटाई की
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
भीमपुर गांव में पति की दीर्घायु के लिए जिस महिला ने पूरे दिन करवा चौथ का व्रत रखा वहीं घर पहुंचे पति ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी। डंडे से मारकर उसे घायल कर दिया। महिला ने स्वयं पानी पीकर व्रत तोड़ा। इसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया। महिला बेटियों के साथ मायके चली गई।
Trending Videos
कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुर की रहने वाली सुशीला देवी अपने पति संतोष चौहान की दीर्घायु के लिए रविवार को करवा चौथ व्रत रखी थी। शाम को चांद निकलने के साथ ही पूजा, अर्चन के बाद पति के दीदार का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर पति नाराज हो गया। अपशब्द कहते हुए डंडे से पत्नी सुशीला की पिटाई शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां के चीख पुकार से उसे बचाने के लिए पहुंची बेटियां श्रृति व प्रीति को भी नहीं बख्शा, उन दोनों को भी मारापीटा। जिससे तीनों घायल हो गईं। महिला ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला ली और अपनी आप बीती बताई। पुलिस मौके से पति को हिरासत में लेकर कोतवाली चली आई। उधर महिला रात में अपने पिता के साथ दोनों बेटियों को लेकर बरहज थाना क्षेत्र के गोपवापार गांव स्थित अपने मायके चली गई।
सुबह अपने पिता व मां के साथ कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीनों का इलाज सीएचसी में कराया। हालांकि देर शाम तक रिपोर्टिंग चौकी में दोनों पक्ष के बीच बातचीत के बाद संतोष चौहान का शांति भंग में चालान कर दिया गया। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। घायलों का इलाज कराया गया है। मामला पति-पत्नी से जुड़ा है, दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं।