{"_id":"69234fd00e00e57a420156f2","slug":"cmo-inspected-the-stock-of-rabies-injections-deoria-news-c-208-1-deo1010-168618-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सीएमओ ने रैबिज इंजेक्शन का जांचा स्टॉक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सीएमओ ने रैबिज इंजेक्शन का जांचा स्टॉक
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुखुंदू। आरोग्य मेला के दौरान रविवार की दोपहर सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और डिप्टी सीएमओ डॉ. केके पांडेय न्यू पीएचसी खुखुंदू पहुंचे। सीएमओ ने सबसे पहले रैबिज इंजेक्शन का स्टाॅक चेक किया। इसके बाद अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।
सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और डिप्टी सीएमओ डॉ. केके पांडेय रविवार दोपहर में करीब सवा बारह बजे न्यू पीएचसी खुखुंदू पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंबुज यादव से पूछा कि रैबिज इंजेक्शन उपलब्ध है कि नहीं। जिसपर डाॅक्टर ने बताया कि करीब 300 रैबिज इंजेक्शन उपलब्ध है।
इसके बाद सीएमओ ने लेवर रूम सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और परिसर में पौधरोपण करने का निर्देश दिया। फार्मासिस्ट से दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके अलावा आरोग्य मेले में पहुंच रहे मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। सीएमओ और डिप्टी सीएमओ दोनो करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में रहे। इसके बाद मईल क्षेत्र के लिए निकल लिए।
अस्पताल गेट पर ही इकठ्ठा होता है कस्बे का कूड़ा-कचरा
खुखुंदू। न्यू पीएचसी खुखुंदू के अस्पताल गेट पर ही कस्बे का कूड़ा-कचरा इकठ्ठा होता है। इसपर किसी की नजर नहीं पड़ती है। रविवार को निरीक्षण में पहुंचे सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता का भी इसपर ध्यान नहीं पड़ा। वह भी अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की नसीहत देते चलते बने। जानकारी के अनुसार खुखुंदू न्यू पीएचसी गेट पर ही काफी लंबे समय से कस्बे का कचरा इकठ्ठा होता है। उसपर न तो यहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंबुज यादव की कभी नजर पड़ती है और न ही किसी अन्य अधिकारियों की। अस्पताल गेट पर ही कूड़े का अंबार लगा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग समेत पूरा प्रशासन स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है।
Trending Videos
सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और डिप्टी सीएमओ डॉ. केके पांडेय रविवार दोपहर में करीब सवा बारह बजे न्यू पीएचसी खुखुंदू पहुंचे। यहां पहुंचते ही सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंबुज यादव से पूछा कि रैबिज इंजेक्शन उपलब्ध है कि नहीं। जिसपर डाॅक्टर ने बताया कि करीब 300 रैबिज इंजेक्शन उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सीएमओ ने लेवर रूम सहित पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और परिसर में पौधरोपण करने का निर्देश दिया। फार्मासिस्ट से दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके अलावा आरोग्य मेले में पहुंच रहे मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। सीएमओ और डिप्टी सीएमओ दोनो करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में रहे। इसके बाद मईल क्षेत्र के लिए निकल लिए।
अस्पताल गेट पर ही इकठ्ठा होता है कस्बे का कूड़ा-कचरा
खुखुंदू। न्यू पीएचसी खुखुंदू के अस्पताल गेट पर ही कस्बे का कूड़ा-कचरा इकठ्ठा होता है। इसपर किसी की नजर नहीं पड़ती है। रविवार को निरीक्षण में पहुंचे सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता का भी इसपर ध्यान नहीं पड़ा। वह भी अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की नसीहत देते चलते बने। जानकारी के अनुसार खुखुंदू न्यू पीएचसी गेट पर ही काफी लंबे समय से कस्बे का कचरा इकठ्ठा होता है। उसपर न तो यहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंबुज यादव की कभी नजर पड़ती है और न ही किसी अन्य अधिकारियों की। अस्पताल गेट पर ही कूड़े का अंबार लगा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग समेत पूरा प्रशासन स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है।