{"_id":"6923512581b021a7d50fc691","slug":"there-was-a-fire-in-the-roof-and-everything-was-burnt-deoria-news-c-208-1-deo1010-168624-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: छप्पर में लगी आग सारा सामान जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: छप्पर में लगी आग सारा सामान जला
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देसही देवरिया। पकड़ी वीरभद्र गांव में रविवार को एक छप्पर में आग लग गई। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन आग से घर में रखा सारा सामान जल गया। एक गाय भी झुलस गई। सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने क्षति का जायजा लिया।
महुआडीह थानाक्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र गांव में श्रीमती का छप्पर और टीनशेड का घर है। रविवार की शाम को घर में अचानक आग लग गई। घर के लोग अभी कुछ समझ पाते कि आग घर में पूरी तरह फैल गई। किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर जुटे गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर पाया। मार्च में श्रीमती के बेटे सूरज गोंड की शादी हुई है। नवविवाहिता के जेवर सहित अन्य सामान जल गया। संवाद
Trending Videos
महुआडीह थानाक्षेत्र के पकड़ी वीरभद्र गांव में श्रीमती का छप्पर और टीनशेड का घर है। रविवार की शाम को घर में अचानक आग लग गई। घर के लोग अभी कुछ समझ पाते कि आग घर में पूरी तरह फैल गई। किसी तरह बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर जुटे गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर पाया। मार्च में श्रीमती के बेटे सूरज गोंड की शादी हुई है। नवविवाहिता के जेवर सहित अन्य सामान जल गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन