{"_id":"69233ffa2e579cdc870f250e","slug":"after-the-sdms-appeal-the-number-of-people-filling-forms-at-the-booths-increased-deoria-news-c-208-1-deo1011-168662-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : बूथों पर बढ़े फाॅर्म भरने वाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : बूथों पर बढ़े फाॅर्म भरने वाले
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
रामनाथ देवरिया दक्षिणी के बूथ पर एसआईआर फार्म जमा करने पहुंचे लोग, फोटो संवाद
विज्ञापन
देवरिया। एसआईआर फाॅर्म भरने और जमा करने के लिए दिन भर शहर के बूथों पर भीड़ लगी रही। लोग सुबह फाॅर्म लेकर दोपहर से शाम तक जमा करते रहे। वहीं कई एसआईआर के बारे में जानकारी लेने भी पहुंचे।
सदर एसडीएम श्रुति शर्मा के सोशल मीडिया पर अपील के बाद रविवार को बूथों पर मतदाताओं की सक्रियता देखने को मिली। लोग तेजी से बूथों की ओर जाते दिखाई दिए।
सदर विधानसभा के रामनाथ देवरिया दक्षिणी के बूथ संख्या 269 पर बीएलओ सुपरवाइजर प्रियरंजन बैठकर लोगों को एसआइआर के बारे में जानकारी दे रहे थे। वह बूथ पर पहुंच रहे मतदाताओं से फाॅर्म लेकर जमा कर रहे थे। इसके बाद अपडेट करते जा रहे थे।
Trending Videos
सदर एसडीएम श्रुति शर्मा के सोशल मीडिया पर अपील के बाद रविवार को बूथों पर मतदाताओं की सक्रियता देखने को मिली। लोग तेजी से बूथों की ओर जाते दिखाई दिए।
सदर विधानसभा के रामनाथ देवरिया दक्षिणी के बूथ संख्या 269 पर बीएलओ सुपरवाइजर प्रियरंजन बैठकर लोगों को एसआइआर के बारे में जानकारी दे रहे थे। वह बूथ पर पहुंच रहे मतदाताओं से फाॅर्म लेकर जमा कर रहे थे। इसके बाद अपडेट करते जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन