{"_id":"6925f4bd886c961bf505bf91","slug":"shopkeepers-occupy-the-tracks-people-are-troubled-by-the-traffic-jam-deoria-news-c-208-1-deo1009-168784-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पटरियों पर दुकानदारों का कब्जा, जाम से लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पटरियों पर दुकानदारों का कब्जा, जाम से लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
शहर के रामलीला रोड पर लगा जाम, फोटो संवाद
विज्ञापन
देवरिया। शहर में अतिक्रमण के चलते राह चलना मुश्किल हो गया है। शहर की कई पटरियों पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। नगरपालिका की कार्रवाई के बाद भी दुकानदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।
शहर में रामलीला मैदान रोड पहले से ही संकरा है। इस रोड पर बड़े माल और दुकानें खुल गईं हैं। इसके अलावा कोऑपरेटिव चौराहे से लेकर अंदर हनुमान मंदिर तक दोनों तरफ पटरियों पर कब्जा है। बैंक से अंदर सौ मीटर तक दोनों तरफ पटरियों पर दुकानें सजी हैं। इससे दो चारपहिया वाहनों का आमने-सामने निकलना मुश्किल हो जाता है।
आगे बढ़ने पर पटरियां पार्किंग के तौर पर प्रयोग की जाती हैं। हनुमान मंदिर पर सीसी रोड के दोनों तरफ सब्जी वाले पटरी पर बैठते हैं। हनुमान मंदिर चौराहे से दक्षिण ठेले वाले कब्जा किए रहते हैं। इससे राहगीरों को मुश्किल होती है। खासकर पैदल चलने वाले यहां पटरी की बजाय पक्की सड़क पर चलते हैं। इससे वाहनों से ठोकर लगने का भय बना रहता है।
दूसरी तरफ सिविल लाइन में कलक्ट्रेट के सामने से लेकर भटवलिया और रुद्रपुर मोड़ तक पटरी ठेले वाले और रामनाथ देवरिया के सामने सब्जी वाले पटरी पर अपनी दुकान सजाते हैं। खरीदार पक्की सड़क पर फोरलेन पर खड़े होकर सामान खरीदते हैं। यह सब रोजमर्रा की बात है। इनको हटाने के प्रयास निष्फल साबित हो रहे हैं।
Trending Videos
शहर में रामलीला मैदान रोड पहले से ही संकरा है। इस रोड पर बड़े माल और दुकानें खुल गईं हैं। इसके अलावा कोऑपरेटिव चौराहे से लेकर अंदर हनुमान मंदिर तक दोनों तरफ पटरियों पर कब्जा है। बैंक से अंदर सौ मीटर तक दोनों तरफ पटरियों पर दुकानें सजी हैं। इससे दो चारपहिया वाहनों का आमने-सामने निकलना मुश्किल हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे बढ़ने पर पटरियां पार्किंग के तौर पर प्रयोग की जाती हैं। हनुमान मंदिर पर सीसी रोड के दोनों तरफ सब्जी वाले पटरी पर बैठते हैं। हनुमान मंदिर चौराहे से दक्षिण ठेले वाले कब्जा किए रहते हैं। इससे राहगीरों को मुश्किल होती है। खासकर पैदल चलने वाले यहां पटरी की बजाय पक्की सड़क पर चलते हैं। इससे वाहनों से ठोकर लगने का भय बना रहता है।
दूसरी तरफ सिविल लाइन में कलक्ट्रेट के सामने से लेकर भटवलिया और रुद्रपुर मोड़ तक पटरी ठेले वाले और रामनाथ देवरिया के सामने सब्जी वाले पटरी पर अपनी दुकान सजाते हैं। खरीदार पक्की सड़क पर फोरलेन पर खड़े होकर सामान खरीदते हैं। यह सब रोजमर्रा की बात है। इनको हटाने के प्रयास निष्फल साबित हो रहे हैं।