{"_id":"69268a451056ea95030ce486","slug":"an-uncontrolled-bolero-collided-with-a-bike-rider-in-jigna-buzurg-deoria-killing-the-youth-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अनियंत्रित बोलेरो ने मारी टक्कर: सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, परिवार में चीख -पुकार मची- देवरिया की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनियंत्रित बोलेरो ने मारी टक्कर: सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, परिवार में चीख -पुकार मची- देवरिया की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:34 AM IST
सार
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात लगभग 10 बजे वह उसका गांव से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान जिगिना मिश्र गांव के सामने सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
विज्ञापन
सुरेंद्र यादव की फ़ाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र के जिगिना मिश्र गांव के समीप मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दुकानदार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Trending Videos
हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान भटनी नगर के नकहनी वार्ड निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो इलाके में मिष्ठान की दुकान चलाते थे। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात लगभग 10 बजे वह उसका गांव से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसी दौरान जिगिना मिश्र गांव के सामने सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। लोग दुर्घटना के लिए तेज रफ्तार गाड़ियों और लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पुलिस वाहनों की जांच, ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।