{"_id":"68fa8e19960c7542ea056afb","slug":"sonbarsa-defeats-chanuki-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-166249-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सोनबरसा ने चनुकी को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सोनबरसा ने चनुकी को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 24 Oct 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मईल। स्थानीय गांव में महर्षि देवरहा बाबा आश्रम क्लब के तरफ से चल रहे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता के पहले राउंड का मैच बुधवार की रात सतराव व चनुकी तथा दूसरी राउंड का मैच देवढ़ी व सतराव के बीच खेला गया। दोनों टीम का खेल काफी रोमांचक रहा।
पहले राउंड में सोनबरसा ने 24 अंकों से चनुकी को हराकर अगले चक्र मे प्रवेश कर लिया। सोनबरसा की टीम ने 57 अंक तो चनुकी की टीम ने 33 अंक ही बनाया। दूसरे राउंड का मैच देवड़ी व सतराव के बीच खेला गया। जहां देवड़ी की टीम ने 9 अंक से सतराव को हराया। देवढी में 40 अंक तो सतराव की टीम ने 31 अंक ही बना पाए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमरजीत कुमार व विशिष्ट अतिथि शिवम चौधरी ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान पप्पू चौधरी, ओम यादव, नाजिद, अंकित यादव, आकाश कुशवाहा, प्रमोद चौधरी, मुन्ना कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
पहले राउंड में सोनबरसा ने 24 अंकों से चनुकी को हराकर अगले चक्र मे प्रवेश कर लिया। सोनबरसा की टीम ने 57 अंक तो चनुकी की टीम ने 33 अंक ही बनाया। दूसरे राउंड का मैच देवड़ी व सतराव के बीच खेला गया। जहां देवड़ी की टीम ने 9 अंक से सतराव को हराया। देवढी में 40 अंक तो सतराव की टीम ने 31 अंक ही बना पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमरजीत कुमार व विशिष्ट अतिथि शिवम चौधरी ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान पप्पू चौधरी, ओम यादव, नाजिद, अंकित यादव, आकाश कुशवाहा, प्रमोद चौधरी, मुन्ना कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
