{"_id":"66c6ea8d3fd8c90eef0913ae","slug":"sp-sankalp-sharma-controlled-the-miscreants-by-jumping-the-divider-during-bharat-bandh-in-deoria-2024-08-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: एक्शन में दिखे एसपी संकल्प, सिंघम बन लगाई डिवाइडर से छलांग- भीड़ को किया तितर-बितर, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: एक्शन में दिखे एसपी संकल्प, सिंघम बन लगाई डिवाइडर से छलांग- भीड़ को किया तितर-बितर, वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 22 Aug 2024 01:06 PM IST
सार
भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी सलेमपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर रूद्रपुर मोड़ की तरफ बढ़े, यहां प्रदर्शनकारियों ने खुले मॉल और शोरूम में घुसने की जबरदस्ती कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा पहुंच गए। उन्होंने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन में प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों को डंडा लेकर दौड़ाया।
विज्ञापन
डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ जाने के दौरान भी दौड़ते हुए निर्देशित करते हुए एसपी संकल्प शर्मा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में क्रीमीलेयर के फैसले पर दलित संगठनों और भीम आर्मी तथा बसपा द्वारा बुधवार को विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान शहर और आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में आए महिला, पुरुष, किशोर और बच्चे शामिल हुए। प्रदर्शनकारी सबसे पहले शहर के सुभाष चौक पर जमा हुए।
Trending Videos
यहां से जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी सिविल लाइंस रोड में जिलाधिकारी आवास होते हुए कचहरी चौराहा पहुंचे। यहां प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। उत्साही प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीड़ देखकर व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें कुछ देर के लिए बंद कर दीं। प्रदर्शनकारी इसके बाद कचहरी चौराहे से आगे बढ़ते हुए रोडवेज होते हुए भटवलिया चौराहा पहुंच गए। यहां उन्होंने आड़े तिरछे बाइक खड़ी कर आने जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
काफी देर बाद प्रदर्शनकारी सलेमपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर रूद्रपुर मोड़ की तरफ़ बढ़े यहां प्रदर्शनकारियों ने खुले माल और शो रूम में घुसने की जबरदस्ती कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा पहुंच गए। उन्होंने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन में प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों को डंडा लेकर दौड़ाया।
एसपी का यह रूप देखकर उत्साहित पुलिस कर्मियों ने भी एसपी के पीछे पीछे दौड़ लगाई। एसपी संकल्प शर्मा और पुलिस कर्मियों का यह रूप देखकर प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। मामला शांत होता देखकर व्यापारियों ने राहत की सांस ली। वहीं एसपी का यह डिवाइडर फांदने वाला एक्शन देखकर हर कोई रीयल सिंघम कह रहा है।
अग्निवीर मामले में भी युवाओं के प्रदर्शन में भी एसपी संकल्प शर्मा ने युवाओं के भीड़ के बीच खुद पहुंचकर पुलिस का नेतृत्व किया था और देवरिया में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ और जनहानि नहीं होने दी थी।