{"_id":"691f7912f79308f42a063483","slug":"theft-occurred-in-two-villages-fir-registered-against-one-on-the-third-day-deoria-news-c-208-1-deo1011-168420-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: दो गांवों में हुई चोरी, तीसरे दिन एक की प्राथमिकी हुई दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: दो गांवों में हुई चोरी, तीसरे दिन एक की प्राथमिकी हुई दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुखुंदू। थाना क्षेत्र के परसिया अभिलाष गांव में नकब काटकर दो घरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीसरे दिन प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि अभी पिपरा शुक्ल के राजस्व ग्राम विशुनपुरा में हुई चोरी में पुलिस प्राथमिकि दर्ज नहीं की है। जबकि दोनों चोरियां एक ही रात में हुई थी।
बताते चलें कि परसिया अभिलाष गांव में सोमवार की रात नकब काटकर चोरों ने दो घरों को खंगाला और 35 हजार रुपये नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात उड़ा ले गए। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद प्राथमिकि दर्ज की गई है।
परसिया अभिलाष गांव निवासी चंदा देवी के पति विनय कुमार लंबे समय से बंगलौर में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। वह घर पर सास विमल देवी, ससुर रामचंद्र और बच्चों के साथ रहती हैं। सोमवार की रात चोर मकान के पीछे दीवार में नकब काटकर घर में घुस गए और घर में रखे 3 बक्से उठा ले गए। इसमें 35 हजार रुपये नकदी और दो लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात थे। वहीं चोर पड़ोसी रामईश्वर के घर को भी निशाना बनाए, लेकिन उनके घर कुछ हाथ नहीं लगा। उधर, चोरी की सूचना पर मंगलवार को मौके पर पहुंची पुलिस जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। पुलिस ने बृहस्पतिवार को चंदा देवी की तहरीर पर प्राथमिकि दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं पिपरा शुक्ल के राजस्व ग्राम विशुनपुरा निवासी रामबृक्ष यादव के घर से भी चोर 60 हजार रुपये नकदी समेत दो महिलाओं के जेवरात चुरा ले गए। हालांकि पुलिस ने इसमें अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। थानेदार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि विशुनपुरा चोरी की भी जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
बताते चलें कि परसिया अभिलाष गांव में सोमवार की रात नकब काटकर चोरों ने दो घरों को खंगाला और 35 हजार रुपये नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात उड़ा ले गए। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद प्राथमिकि दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परसिया अभिलाष गांव निवासी चंदा देवी के पति विनय कुमार लंबे समय से बंगलौर में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। वह घर पर सास विमल देवी, ससुर रामचंद्र और बच्चों के साथ रहती हैं। सोमवार की रात चोर मकान के पीछे दीवार में नकब काटकर घर में घुस गए और घर में रखे 3 बक्से उठा ले गए। इसमें 35 हजार रुपये नकदी और दो लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात थे। वहीं चोर पड़ोसी रामईश्वर के घर को भी निशाना बनाए, लेकिन उनके घर कुछ हाथ नहीं लगा। उधर, चोरी की सूचना पर मंगलवार को मौके पर पहुंची पुलिस जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही। पुलिस ने बृहस्पतिवार को चंदा देवी की तहरीर पर प्राथमिकि दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं पिपरा शुक्ल के राजस्व ग्राम विशुनपुरा निवासी रामबृक्ष यादव के घर से भी चोर 60 हजार रुपये नकदी समेत दो महिलाओं के जेवरात चुरा ले गए। हालांकि पुलिस ने इसमें अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। थानेदार दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि विशुनपुरा चोरी की भी जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।