{"_id":"691f7978e31b8b675b07981f","slug":"divya-divyalata-sushma-and-monica-top-in-folk-dance-deoria-news-c-208-1-deo1009-168364-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: लोक नृत्य में दिव्य, दिव्यलता, सुषमा व मोनिका अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: लोक नृत्य में दिव्य, दिव्यलता, सुषमा व मोनिका अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तरकुलवा। शहीद रामचंद्र इंटर कॉलेज बसंतपुर धूसी के प्रांगण में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर बृहस्पतिवार को भाषण, निबंध, कला, नृत्य सहित विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें उत्कृष्ट करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आर्या राव, ज्योत्सना मिश्र, मनीष मिश्रा व बबीता कुशवाहा को पुरस्कृत किया गया। लोक नृत्य में दिव्य ज्योति, दिव्यलता, सुषमा, मोनिका व पोस्टर प्रतियोगिता में राधा गोंड़, परवीन खातून, अर्चना कुमारी, निबंध में लक्ष्मी गुप्ता, अर्पिता गोंड़ और पूजा यादव अव्वल रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य डॉ. स्वतन्त्र यादव ने मेडल देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा एक प्रखर समाज सुधारक थे। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर रवि प्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह, सतीश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।
Trending Videos
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आर्या राव, ज्योत्सना मिश्र, मनीष मिश्रा व बबीता कुशवाहा को पुरस्कृत किया गया। लोक नृत्य में दिव्य ज्योति, दिव्यलता, सुषमा, मोनिका व पोस्टर प्रतियोगिता में राधा गोंड़, परवीन खातून, अर्चना कुमारी, निबंध में लक्ष्मी गुप्ता, अर्पिता गोंड़ और पूजा यादव अव्वल रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य डॉ. स्वतन्त्र यादव ने मेडल देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा एक प्रखर समाज सुधारक थे। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर रवि प्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह, सतीश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।