{"_id":"691f77f8d7836cc0ba07c958","slug":"shiva-injured-in-the-delhi-bomb-blast-returns-home-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-168393-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: दिल्ली में हुए आतंकी बम धमाके में घायल शिवा पहुंचा घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: दिल्ली में हुए आतंकी बम धमाके में घायल शिवा पहुंचा घर
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरहज/भलुअनी। दिल्ली स्थित लालकिला के निकट 10 नवंबर को हुए आतंकी बम धमाके में घायल शिवा जायसवाल बृहस्पतिवार को भलुअनी कस्बा स्थित घर पहुंचे। उनका हाल जानने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों से आपबीती बताते हुए उनकी आंखें नम हो जा रही थीं। आतंकियों के कायराना हमले को लेकर गुस्सा लोगों के चेहरे पर साफ दिख रही थी।
भलुअनी कस्बा कि जयप्रकाश नगर वार्ड नगर वार्ड निवासिनी भाजपा नेत्री माया जायसवाल और स्व. सुभाष जायसवाल के पुत्र शिवा जायसवाल 9 नवंबर को दुकान का सामान लाने दिल्ली गए थे। जहां लाल किले के पास शाम को वह लाल बत्ती पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। अचानक हुए बम धमाके में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। शिवा का शरीर जगह-जगह झुलस गया था, जबकि हाथ, चेहरे और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों के अनुसार ज्यादा समय तक खड़ा होने, चलने में उन्हें दिक्कत हो रही है। उनके रीढ़ की हड्डी में भी चोट है। दरवाजे पर सुबह से शाम लोगों के आने-जाने का क्रम जारी रहा। शिवा के घर पहुंचने पर पत्नी पिंकी जायसवाल, बहन रंजना, पुत्र सुधांशु, पुत्री लाडो के खुशी का ठिकाना नहीं था। जबकि शिवा भी परिवार के बीच पहुंचकर काफी खुश हैं। वह बार-बार कह रहे थे कि मौत को काफी करीब से देखा है। ऐसा कृत्य करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
Trending Videos
भलुअनी कस्बा कि जयप्रकाश नगर वार्ड नगर वार्ड निवासिनी भाजपा नेत्री माया जायसवाल और स्व. सुभाष जायसवाल के पुत्र शिवा जायसवाल 9 नवंबर को दुकान का सामान लाने दिल्ली गए थे। जहां लाल किले के पास शाम को वह लाल बत्ती पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। अचानक हुए बम धमाके में वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। शिवा का शरीर जगह-जगह झुलस गया था, जबकि हाथ, चेहरे और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों के अनुसार ज्यादा समय तक खड़ा होने, चलने में उन्हें दिक्कत हो रही है। उनके रीढ़ की हड्डी में भी चोट है। दरवाजे पर सुबह से शाम लोगों के आने-जाने का क्रम जारी रहा। शिवा के घर पहुंचने पर पत्नी पिंकी जायसवाल, बहन रंजना, पुत्र सुधांशु, पुत्री लाडो के खुशी का ठिकाना नहीं था। जबकि शिवा भी परिवार के बीच पहुंचकर काफी खुश हैं। वह बार-बार कह रहे थे कि मौत को काफी करीब से देखा है। ऐसा कृत्य करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन