{"_id":"696485d2f2a0827c830d448d","slug":"the-tomb-of-hazrat-shaheed-abdul-ghani-shah-was-demolished-with-a-bulldozer-in-deoria-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मजार पर चला बुलडोजर: तीन जेसीबी मशीनें लगी, अफसर बोले- कमेटी की सहमति से हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मजार पर चला बुलडोजर: तीन जेसीबी मशीनें लगी, अफसर बोले- कमेटी की सहमति से हुई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार को सुनवाई के बाद नियत प्राधिकारी व एसडीएम सदर ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही मजार पक्ष को मजार के नक्शा की स्वीकृति के संबंध में शनिवार की शाम तक दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया था, पर मजार पक्ष अपना दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
बुलडोजर से मजार को ध्वस्त करते हुए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शहर के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के बगल में स्थित हजरत शहीद अब्दुल गनी शाह मजार रविवार को तोड़ दी गई। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। नियत प्राधिकारी कोर्ट में केस हारने के बाद मजार कमेटी के अध्यक्ष ने स्वेच्छा से मजार हटाने की सहमति दी थी।
Trending Videos
गोरखपुर रोड स्थित मजार के निर्माण को लेकर चल रहे मुकदमे में नियत प्राधिकारी कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। इसमें शुक्रवार को सुनवाई के बाद नियत प्राधिकारी व एसडीएम सदर ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही मजार पक्ष को मजार के नक्शा की स्वीकृति के संबंध में शनिवार की शाम तक दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया था, पर मजार पक्ष अपना दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस हारने के बाद मजार पक्ष ने प्रशासन को मजार को स्वेच्छा से हटाने की लिखित सहमति दी थी। इसके बाद प्रशासन ने मजार के सामने रविवार को पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने मजार का मुआयना किया। सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी, सदर कोतवाली विनोद कुमार मिश्र, तहसीलदार केके मिश्र ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाल लिया।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी भी मौके पर रहे। मजार कमेटी के अध्यक्ष राशिद खां और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। शाम करीब चार बजे तीन जेसीबी से मजार तोड़ने का काम शुरू हो गया। मजार तोड़ने की यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। इस दौरान मजार के सामने वाली सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई थी।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी भी मौके पर रहे। मजार कमेटी के अध्यक्ष राशिद खां और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। शाम करीब चार बजे तीन जेसीबी से मजार तोड़ने का काम शुरू हो गया। मजार तोड़ने की यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। इस दौरान मजार के सामने वाली सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई थी।
गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के पास और दूसरी तरफ कुर्ना नाले के पास बैरिकेडिंग किया गया था। दोनों जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात था। वहीं फोरलेन पर पुरवां तिराहे से बड़े वाहनों को बीआरडीपीजी के रास्ते शहर में और हाटा रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
मजार पक्ष ने अपनी स्वेच्छा से अवैध मजार हटाया। प्रशासन व पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने और मजार गिराने के दौरान कोई हादसा नहीं हो इसके लिए मौके पर मौजूद रहा: श्रुति शर्मा, एसडीएम सदर
मजार पक्ष ने अपनी स्वेच्छा से अवैध मजार हटाया। प्रशासन व पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने और मजार गिराने के दौरान कोई हादसा नहीं हो इसके लिए मौके पर मौजूद रहा: श्रुति शर्मा, एसडीएम सदर