सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Unruly youth created a ruckus at Hetimpur toll plaza

Deoria News: हेतिमपुर टोल प्लाजा पर मनबढ़ युवकों ने मचाया तांडव, कर्मियों को दौड़ाकर पीटा

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया। Published by: vivek shukla Updated Fri, 02 Feb 2024 02:55 PM IST
विज्ञापन
Unruly youth created a ruckus at Hetimpur toll plaza
टोल प्लाजा के टूटे शीशे। - फोटो : अमर उजाला।

देवरिया जिले में हेतिमपुर टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मियों पर कुछ युवकों ने लामबंद होकर धावा बोल दिया। जो जहां मिला, वहां उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। जमकर तोड़फोड़ भी किया। केविन तोड़कर नकद रुपये भी लूट लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। इससे पहले अराजक तत्व मौके से फरार हो गए। इसके बाद टोल प्लाजा पर घंटों तक अफरा-तफरी मची रही। राहगीर भी दहशत में रहे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


महुआडीह थानाक्षेत्र के हेतिमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजौली गांव के पास टोल प्लाजा है। बृहस्पतिवार की शाम सात बजे के करीब एक चारपहिया वाहन से कुछ युवक पहुंचे। वह टोल टैक्स से बचने के लिए बाइक वाले लेन से निकलने का प्रयास करने लगे। लेकिन, उस पर केवल बाइक आवागमन के लिए जगह छोड़कर शेष जगह पर अवरोध लगाया गया था। वाहन सवार युवक उसे हटाने के लिए कहने लगे। इस बात को लेकर टोल कर्मियों से उनकी तीखी बहस हो गई। आखिर में टोलकर्मियों ने अवरोध हटाकर उन्हें बिना टैक्स लिए जाने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बात से खार खाए वही उपद्रवी युवक अपने 15-20 साथियों के साथ रात सवा दस बजे के करीब कई चारपहिया और बाइक पर सवार होकर लाठी, डंडा और हाकी से लैश टोल प्लाजा पर अचानक आ धमके। आते ही टोल गार्ड गंगासागर सिंह की बेरहमी से पिटाई करने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मियों की दौड़ाकर पिटाई शुरू कर दी। टोल कर्मी केविन छोड़कर भवन की तरफ भागे।
 

उपद्रवियों ने सभी केविन और बैरियर को तोड़ दिया। नौ नंबर बूथ को तोड़कर उसमें रखा पच्चीस सौ रुपए नकद लूट लिया। टोल प्रबंधक की सूचना पर हेतिमपुर चौकी पुलिस पहुंची। तब तक अराजक तत्व तांडव मचाकर फरार हो गए। हेतिमपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बताया कि कुछ अराजक तत्व तोड़फोड़ किए। कर्मियों को भी पीटा। सीसीटीवी फुटेज की सहयोग से उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हेतिमपुर टोल प्लाजा प्रबंधक ऋषिकेश सिंह ने कहा कि कुछ युवक चारपहिया वाहन से शाम सात बजे के करीब टोल पर पहुंचे। टैक्स से बचने के लिए बाइक वाले लेन से जाने की जिद करने लगे। उनकी बदतमीजी की चलते बाइक लेन से जाने दिया गया। रात दस बजे के करीब हाकी डंडे से लैश होकर वह युवक अपने बहुत से साथियों के साथ दोबारा पहुंचे। कर्मियों को दौड़ाकर पिटाई की। केविनों में तोड़फोड़ कर पच्चीस सौ रुपए भी लूट लिए। पुलिस आती, इससे पहले फरार हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed