{"_id":"6942f6f27d2436b5e6034132","slug":"110-bigha-crops-submerged-due-to-breach-in-rejua-village-etah-news-c-163-1-eta1004-143476-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: गांव रेजुआ में खंदी कटने से 110 बीघा फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: गांव रेजुआ में खंदी कटने से 110 बीघा फसल जलमग्न
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 18 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
जलेसर क्षेत्र के नगला रेजुआ में सरसों के खेत में भरा पानी। संवाद
विज्ञापन
एटा/जलेसर। विकास खंड जलेसर के रेजुआ गांव में खंदी कटने की वजह से किसानों की 110 बीघा फसल जलमग्न हो गई। पानी अधिक समय से भरे होने की वजह से किसानों की फसल बर्बादी के कगार पर आ चुकी है। अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा मौके का निरीक्षण नहीं किया गया है।
जलेसर क्षेत्र के रेजुआ गांव में किसानों ने बताया कि सोमवार को खंदी कटने से नहर का पानी खेतों में भर रहा है। इसकी वजह से खेत में खड़ी गेहूं, सरसों और आलू की फसल बर्बाद होने के कगार पर आ चुकी है।
इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है। करीब 50 से अधिक किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर हैं।
Trending Videos
जलेसर क्षेत्र के रेजुआ गांव में किसानों ने बताया कि सोमवार को खंदी कटने से नहर का पानी खेतों में भर रहा है। इसकी वजह से खेत में खड़ी गेहूं, सरसों और आलू की फसल बर्बाद होने के कगार पर आ चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है। करीब 50 से अधिक किसानों की फसल बर्बाद होने के कगार पर हैं।
