{"_id":"6942ef82b03a2df86401d30c","slug":"180-lakh-rupees-stolen-from-grocery-shop-etah-news-c-163-1-eta1003-143503-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: किराना की दुकान से 1.80 लाख रुपये चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: किराना की दुकान से 1.80 लाख रुपये चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
नूहखेड़ा के गांव में चोरी के बाद बिखरा पड़ा दुकान का सामान। संवाद
विज्ञापन
जलेसर। क्षेत्र के नूहंखेड़ा में एक किराना की दुकान से चोर 1.80 लाख रुपये और कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह जानकारी होने पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। उसमें तीन युवक उसमें कैद हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों का सुराग लगा रही है।
क्षेत्र के गांव खेड़िया निवासी कुलदीप की नूहंखेड़ा गांव में मुख्य मार्ग पर किराना की दुकान है। कुलदीप मंगलवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह होने पर आए तो शटर खोलने पर दुकान में बिखरा सामान और छत कटी देख वह दंग रह गए। चोर दुकान के ऊपरी हिस्से में बनी सीढ़ी को काटकर अंदर पहुंचे थे।
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तीन युवकों की हरकतें उसमें कैद थी। कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदार कुलदीप ने बताया दुकान में 1.80 लाख रुपये की नगदी रखी थी जो युवक ले गए हैं। नकदी के अलावा कीमती सामान भी चुरा ले गए हैं।
मामले की प्राथमिकी कुलदीप ने थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है। सीओ जलेसर ज्ञानेद्रं प्रताप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कैमरे में कैद युवकों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
क्षेत्र के गांव खेड़िया निवासी कुलदीप की नूहंखेड़ा गांव में मुख्य मार्ग पर किराना की दुकान है। कुलदीप मंगलवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह होने पर आए तो शटर खोलने पर दुकान में बिखरा सामान और छत कटी देख वह दंग रह गए। चोर दुकान के ऊपरी हिस्से में बनी सीढ़ी को काटकर अंदर पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तीन युवकों की हरकतें उसमें कैद थी। कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदार कुलदीप ने बताया दुकान में 1.80 लाख रुपये की नगदी रखी थी जो युवक ले गए हैं। नकदी के अलावा कीमती सामान भी चुरा ले गए हैं।
मामले की प्राथमिकी कुलदीप ने थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है। सीओ जलेसर ज्ञानेद्रं प्रताप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कैमरे में कैद युवकों की तलाश की जा रही है।

नूहखेड़ा के गांव में चोरी के बाद बिखरा पड़ा दुकान का सामान। संवाद
