{"_id":"692c82cb8cfc39e36001bd70","slug":"261-students-took-the-vidya-gyan-exam-saying-the-paper-was-easy-etah-news-c-163-1-eta1004-142705-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 261 विद्यार्थियों ने दी विद्या ज्ञान परीक्षा, आसान बताया पेपर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 261 विद्यार्थियों ने दी विद्या ज्ञान परीक्षा, आसान बताया पेपर
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में विद्या ज्ञान परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक निगरानी क
विज्ञापन
एटा। आवासीय विद्यालय के शिक्षा सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए विद्या ज्ञान परीक्षा रविवार को शहर के एकमात्र परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई। इसमें 261 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने पेपर को आसान बताया।
शहर के जीटी रोड स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में विद्या ज्ञान परीक्षा की पहली पाली सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक आयोजित की गई। इसमें बालिकाएं शामिल हुईं। कुल 376 बालिकाएं पंजीकृत थीं जिनमें से 136 ने परीक्षा दी। शेष 240 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित की गई जिसमें बालक शामिल हुए। कुल 278 पंजीकृत में से 125 बालकों ने परीक्षा दी।
153 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने परीक्षा का निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत राव, बीरेश कुमार, समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। गौरतलब है कि विद्या ज्ञान परीक्षा को कक्षा 5 के अध्ययनरत विद्यार्थी कक्षा 6 में आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए देते हैं। इसमें विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। प्रदेश में दो विद्या ज्ञान स्कूल बुलंदशहर और सीतापुर में संचालित हैं।
Trending Videos
शहर के जीटी रोड स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में विद्या ज्ञान परीक्षा की पहली पाली सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक आयोजित की गई। इसमें बालिकाएं शामिल हुईं। कुल 376 बालिकाएं पंजीकृत थीं जिनमें से 136 ने परीक्षा दी। शेष 240 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित की गई जिसमें बालक शामिल हुए। कुल 278 पंजीकृत में से 125 बालकों ने परीक्षा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
153 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने परीक्षा का निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत राव, बीरेश कुमार, समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। गौरतलब है कि विद्या ज्ञान परीक्षा को कक्षा 5 के अध्ययनरत विद्यार्थी कक्षा 6 में आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए देते हैं। इसमें विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। प्रदेश में दो विद्या ज्ञान स्कूल बुलंदशहर और सीतापुर में संचालित हैं।