{"_id":"692c826e4a434899c8025205","slug":"two-youths-died-of-poisoning-while-returning-from-delhi-etah-news-c-163-1-eta1002-142707-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दिल्ली से लौटते वक्त दो युवक जहरखुरानी के शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दिल्ली से लौटते वक्त दो युवक जहरखुरानी के शिकार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
शहर के मेडिकल कॉलेज की इंमरजेसी में सुमित चौहान का होता उपचार। संवाद
विज्ञापन
एटा। दिल्ली से घर लौट रहे दो अलग-अलग क्षेत्र के युवक रास्ते में जहरखुरानी के शिकार हो गए। दोनों को बेहोशी की हालत में अलग-अलग स्थानों से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
थाना बागवाला के गांव लोया बादशाहरपुर निवासी जयप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि उनका बेटा देवांशू नोएडा मेट्रो में कर्मचारी है। शनिवार देर रात बेटी की ननद की शादी में शामिल होने के लिए वह एटा आ रहा था। रात करीब 1:30 बजे बस में बैठते समय उससे बात हुई थी। इसके बाद देवांशू का फोन बंद आने लगा। घर के लोग रातभर उसकी तलाश करते रहे। तड़के करीब 5:30 बजे मैनपुरी पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला है। मौके पर पहुंचकर उसे पहचान लिया।
देवांशू के पास रखे करीब 30 हजार रुपये और कीमती मोबाइल गायब थे। अनुमान है कि रास्ते में किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की। देवांशू को मैनपुरी से एटा लाए और मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे होश आ गया है लेकिन वह अभी बोल नहीं पा रहा।
दूसरी घटना थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के भैंसराशि निवासी सुमित चौहान के साथ हुई। पिता राजीव सिंह ने बताया कि रविवार को रिश्तेदार घर आने वाले थे इसलिए उन्होंने बेटे को फोन कर दिल्ली से गांव बुलाया था। रात 10:30 बजे सुमित बस से निकला था लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन भी बंद हो गया। सुबह मंडी समिति के पास रहने वाले एक परिचित का फोन आया कि रोडवेज बस कर्मचारी एक युवक को अचेत हालत में उतारकर चले गए हैं। जब परिवार मौके पर पहुंचा तो वह सुमित निकला। उसे भी तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
थाना बागवाला के गांव लोया बादशाहरपुर निवासी जयप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि उनका बेटा देवांशू नोएडा मेट्रो में कर्मचारी है। शनिवार देर रात बेटी की ननद की शादी में शामिल होने के लिए वह एटा आ रहा था। रात करीब 1:30 बजे बस में बैठते समय उससे बात हुई थी। इसके बाद देवांशू का फोन बंद आने लगा। घर के लोग रातभर उसकी तलाश करते रहे। तड़के करीब 5:30 बजे मैनपुरी पुलिस से सूचना मिली कि एक युवक अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला है। मौके पर पहुंचकर उसे पहचान लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवांशू के पास रखे करीब 30 हजार रुपये और कीमती मोबाइल गायब थे। अनुमान है कि रास्ते में किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की। देवांशू को मैनपुरी से एटा लाए और मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे होश आ गया है लेकिन वह अभी बोल नहीं पा रहा।
दूसरी घटना थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के भैंसराशि निवासी सुमित चौहान के साथ हुई। पिता राजीव सिंह ने बताया कि रविवार को रिश्तेदार घर आने वाले थे इसलिए उन्होंने बेटे को फोन कर दिल्ली से गांव बुलाया था। रात 10:30 बजे सुमित बस से निकला था लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन भी बंद हो गया। सुबह मंडी समिति के पास रहने वाले एक परिचित का फोन आया कि रोडवेज बस कर्मचारी एक युवक को अचेत हालत में उतारकर चले गए हैं। जब परिवार मौके पर पहुंचा तो वह सुमित निकला। उसे भी तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।