{"_id":"692c80dfc02ac28bf005f755","slug":"a-gang-of-thieves-broke-into-a-marriage-home-and-stole-jewellery-and-cash-etah-news-c-163-1-sagr1016-142732-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मैरिज होम में घुसा चोरों का गिरोह, ले गए जेवर-नकदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मैरिज होम में घुसा चोरों का गिरोह, ले गए जेवर-नकदी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर के आगरा रोड स्थित एक मैरिज होम में विवाह समारोह के दौरान चाेरों को गिरोह घुस आया। सभी लोग शादी के कार्यक्रम और दावत में व्यस्त थे। इसी दौरान लड़की पक्ष के कमरे में घुसकर जेवर, नकदी चुरा ले गए। रास्ते में राहगीरों के टोकने पर कुछ सामान छूटकर गिर गया।
मामले की प्राथमिकी कोतवाली देहात में मनीश कुमार निवासी नगला सेवा ने दर्ज कराई है। बताया कि 25 नवंबर को बहन का विवाह समारोह आशीर्वाद गेस्ट हाउस में था। कार्यक्रम के दौरान कैलाश, वन, सीमा, बंटी, अमित, अनकेत निवासी गांव छीतली, जीतू निवासी बेदुलपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद घुस आए। इस दौरान पूरा परिवार खाना खा रहा था। तभी इन लोगों ने कमरे का दरवाजा खोल लिया और वहां रखे बक्से व ट्रॉली बैक के ताले तोड़कर दो बहनों के सोने-चांदी के जेवर व 15 हजार रुपये निकाल लिए।
बाहर की ओर जाते समय राहगीरों ने उनके हाथ में जेवर देख टोका तो ये लोग हड़बड़ा गए और डरकर भागे। इस दौरान एक बैग गिर गया। इसे एक महिला ने पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने मनीश को दे दिया। मनीश ने बताया कि बाकी का जेवर और 15 हजार रुपये अब तक नहीं मिले हैं और न ही ये लोग पकड़े गए हैं। मनीश ने बताया कि जानकारी करने पर पता लगा है कि ये सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
एक आरोपी गिरफ्तार
सीओ सदर संकल्पदीप कुशवाहा ने बताया कि चोरी की घटना में वांछित एक आरोपी बंटी निवासी छीतली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके कब्जे से एक जोड़ी साेने के कान के झुमके मिले हैं। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
Trending Videos
मामले की प्राथमिकी कोतवाली देहात में मनीश कुमार निवासी नगला सेवा ने दर्ज कराई है। बताया कि 25 नवंबर को बहन का विवाह समारोह आशीर्वाद गेस्ट हाउस में था। कार्यक्रम के दौरान कैलाश, वन, सीमा, बंटी, अमित, अनकेत निवासी गांव छीतली, जीतू निवासी बेदुलपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद घुस आए। इस दौरान पूरा परिवार खाना खा रहा था। तभी इन लोगों ने कमरे का दरवाजा खोल लिया और वहां रखे बक्से व ट्रॉली बैक के ताले तोड़कर दो बहनों के सोने-चांदी के जेवर व 15 हजार रुपये निकाल लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाहर की ओर जाते समय राहगीरों ने उनके हाथ में जेवर देख टोका तो ये लोग हड़बड़ा गए और डरकर भागे। इस दौरान एक बैग गिर गया। इसे एक महिला ने पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने मनीश को दे दिया। मनीश ने बताया कि बाकी का जेवर और 15 हजार रुपये अब तक नहीं मिले हैं और न ही ये लोग पकड़े गए हैं। मनीश ने बताया कि जानकारी करने पर पता लगा है कि ये सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
एक आरोपी गिरफ्तार
सीओ सदर संकल्पदीप कुशवाहा ने बताया कि चोरी की घटना में वांछित एक आरोपी बंटी निवासी छीतली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके कब्जे से एक जोड़ी साेने के कान के झुमके मिले हैं। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।