{"_id":"692c82d4c1d1f64e710c7707","slug":"till-now-apaar-id-has-been-made-for-52-percent-students-etah-news-c-163-1-eta1004-142717-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: अब तक 52 फीसदी छात्रों की बनी अपार आईडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: अब तक 52 फीसदी छात्रों की बनी अपार आईडी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जिले में विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किए जाने हेतु ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमी एकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए। इस संबंध में जिले की प्रगति खराब चल रही है। अभी तक करीब 52 फीसदी छात्रों की ही आईडी बनाई जा सकी है। इसे लेक स्कूल महानिदेशक ने नाराजगी जताई है।
जिले में कुल 3373 विद्यालय संचालित हैं जिनमें 369310 छात्र अध्ययनरत हैं। इन सभी छात्रों की अपार आईडी बनाई जानी है। अभी तक 192074 छात्रों की ही आईडी बनाई गई है। शनिवार को समीक्षा के दौरान जिले की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर स्कूल महानिदेशक ने नाराजगी व्यक्त की। इस पर बीएसए दिनेश कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 3 दिसंबर तक सभी छात्रों की अपार आईडी बना ली जाए। इसमें किसी भी स्तर पर उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Trending Videos
जिले में कुल 3373 विद्यालय संचालित हैं जिनमें 369310 छात्र अध्ययनरत हैं। इन सभी छात्रों की अपार आईडी बनाई जानी है। अभी तक 192074 छात्रों की ही आईडी बनाई गई है। शनिवार को समीक्षा के दौरान जिले की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर स्कूल महानिदेशक ने नाराजगी व्यक्त की। इस पर बीएसए दिनेश कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 3 दिसंबर तक सभी छात्रों की अपार आईडी बना ली जाए। इसमें किसी भी स्तर पर उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन