{"_id":"695417ceac506749950d25c9","slug":"a-deadly-attack-was-carried-out-by-stopping-the-loader-vehicle-on-the-way-etah-news-c-163-1-eta1001-144177-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: लोडर वाहन को रास्ते में रुकवाकर किया जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: लोडर वाहन को रास्ते में रुकवाकर किया जानलेवा हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। गांव नखतपुरा निवासी राघवेंद्र ने थाना जैथरा में दौलतपुर निवासी 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें लिखा है कि 29 दिसंबर की शाम को लोडर वाहन से दूध लेकर नगला बिजू जाते समय रास्ते में इन लोगों ने गाड़ी रुकवाकर जानलेवा हमला किया। विरोध पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया।
थाना जैथरा के गांव नखतपुरा निवासी राघवेंद्र ने प्राथमिकी में लिखा है कि प्रतिदिन की तरह 29 दिसंबर को अपना लोडर वाहन लेकर गांव दौलतपुर गया था। वहां से दूध लोड कर नगला बिजू जा रहा था। तभी रास्ते में दौलतपुर के ही कन्हैया, चंद्रप्रकाश, हरिनंदन, रूम सिंह उर्फ वंशी और पिंटू ने कार को आगे लगाकर गाड़ी रुकवा ली। उतरते ही गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने कार से लाठी-डंडा निकालकर जानलेवा हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाने आए तो तमंचा निकालकर सीधा फायर कर दिया। किसी तरह से बचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हु्ए भाग गए। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
थाना जैथरा के गांव नखतपुरा निवासी राघवेंद्र ने प्राथमिकी में लिखा है कि प्रतिदिन की तरह 29 दिसंबर को अपना लोडर वाहन लेकर गांव दौलतपुर गया था। वहां से दूध लोड कर नगला बिजू जा रहा था। तभी रास्ते में दौलतपुर के ही कन्हैया, चंद्रप्रकाश, हरिनंदन, रूम सिंह उर्फ वंशी और पिंटू ने कार को आगे लगाकर गाड़ी रुकवा ली। उतरते ही गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने कार से लाठी-डंडा निकालकर जानलेवा हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बचाने आए तो तमंचा निकालकर सीधा फायर कर दिया। किसी तरह से बचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हु्ए भाग गए। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
