{"_id":"695416c3169fdd1c0e06ea38","slug":"allegations-of-irregularities-in-vehicle-fitness-center-trade-board-protests-etah-news-c-163-1-eta1002-144191-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: वाहन फिटनेस सेंटर में अनियमितता आरोप, व्यापार मंडल ने जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: वाहन फिटनेस सेंटर में अनियमितता आरोप, व्यापार मंडल ने जताया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपते उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी। सं
विज्ञापन
एटा। वाहन फिटनेस सेंटर पर अनियमितता व गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश को सौंपा।
उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता व नगर अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वाहन फिटनेस सेंटर पर फिटनेस प्रमाणन के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं जिससे वाहन स्वामियों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर रोक लगाते हुए सधार किया जाए।
प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के साथ-साथ सरकारी फिटनेस सेंटरों को भी संचालित रखने, धांधली रोकने के लिए नियमित निरीक्षण, वाहन स्वामियों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगें ज्ञापन में लिखी हैं। इस दौरान अशोक सराफ, संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू, कल्लू मियां, प्रदीप गुप्ता, राकेश वार्ष्णेय, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Trending Videos
उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता व नगर अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वाहन फिटनेस सेंटर पर फिटनेस प्रमाणन के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं जिससे वाहन स्वामियों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर रोक लगाते हुए सधार किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के साथ-साथ सरकारी फिटनेस सेंटरों को भी संचालित रखने, धांधली रोकने के लिए नियमित निरीक्षण, वाहन स्वामियों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगें ज्ञापन में लिखी हैं। इस दौरान अशोक सराफ, संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू, कल्लू मियां, प्रदीप गुप्ता, राकेश वार्ष्णेय, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।
