{"_id":"69541771c7283223d1093de2","slug":"protest-against-the-liquor-shop-near-the-school-and-temple-etah-news-c-163-1-eta1002-144173-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: विद्यालय व मंदिर के पास देसी शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: विद्यालय व मंदिर के पास देसी शराब के ठेके के विरोध में प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
शराब का ठेका के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
एटा। वसुंधरा ग्राम पंचायत के गांव खेड़ा में संचालित देसी शराब के ठेके के विरोध में मंगलवार को ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां विरोध प्रदर्शन किया। विद्यालय व मंदिर के पास ठेका संचालन को सुप्रीम कोर्ट व उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का उल्लंघन बताया।
गांव के विमलेश सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि देसी शराब के ठेके की दूरी सरकारी विद्यालयों और धार्मिक स्थलों से कम से कम 150 मीटर होनी चाहिए। खेड़ा फर्स्ट प्राथमिक विद्यालय से ठेके की दूरी मात्र 70 मीटर व मंदिर से 30 मीटर है। यहां आसपास शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। नशेबाजों द्वारा गाली-गलौज और उत्पात से विद्यालय जाने वाली बच्चियों तथा पूजा स्थल जाने वाली महिलाओं में भय व्याप्त है। कई महिलाएं असुरक्षा की वजह से मंदिर तथा बच्चियां विद्यालय जाने में कतराने लगी हैं।
राजवती, बबली, गुड़िया देवी आदि महिलाओं ने कहा कि ठेके के कारण वातावरण खराब हो चुका है। आए दिन नशे में धुत लोग झगड़ा करते हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं। बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए ठेका तुरंत हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीणों ने अपना मांगपत्र डीएम को सौंपा। इस दौरान गांव के सुरेंद्र कुमार, रामनरेश सिंह, विनोद सिंह, एवरन सिंह, मीरा देवी, मूर्ति देवी आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
गांव के विमलेश सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि देसी शराब के ठेके की दूरी सरकारी विद्यालयों और धार्मिक स्थलों से कम से कम 150 मीटर होनी चाहिए। खेड़ा फर्स्ट प्राथमिक विद्यालय से ठेके की दूरी मात्र 70 मीटर व मंदिर से 30 मीटर है। यहां आसपास शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। नशेबाजों द्वारा गाली-गलौज और उत्पात से विद्यालय जाने वाली बच्चियों तथा पूजा स्थल जाने वाली महिलाओं में भय व्याप्त है। कई महिलाएं असुरक्षा की वजह से मंदिर तथा बच्चियां विद्यालय जाने में कतराने लगी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजवती, बबली, गुड़िया देवी आदि महिलाओं ने कहा कि ठेके के कारण वातावरण खराब हो चुका है। आए दिन नशे में धुत लोग झगड़ा करते हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं। बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए ठेका तुरंत हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीणों ने अपना मांगपत्र डीएम को सौंपा। इस दौरान गांव के सुरेंद्र कुमार, रामनरेश सिंह, विनोद सिंह, एवरन सिंह, मीरा देवी, मूर्ति देवी आदि लोग मौजूद रहे।
