{"_id":"693b0cbcd7710c6a5f07e6fd","slug":"a-farmer-who-went-to-inspect-his-crops-was-found-dead-in-his-field-murder-is-suspected-etah-news-c-163-1-sagr1016-143238-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फसल देखने गए किसान का खेत में मिला शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फसल देखने गए किसान का खेत में मिला शव, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। गांव नकटपुरा में बुधवार की देर रात खेत पर फसल में पानी लगाने गए। इनका बृहस्पतिवार की सुबह शव मिला है। परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव नकटपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह (64) बुधवार की देर रात खेत में खड़ी फसल में पानी लगाने की कह कर गए थे। रात को घर नहीं लौटे तो परिजन ने सोचा कि वहीं रुक गए होंगे। बृहस्पतिवार की सुबह भी जब घर नहीं आए, तो शंका हुई और ढूंढते हुए खेत पर पहुंच गए। यहां देखा तो वह खेत पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के दो बेटे हैं, जो दिल्ली में नौकरी करते हैं। उनको सूचना दे दी गई है। आने के बाद ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
Trending Videos
थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव नकटपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह (64) बुधवार की देर रात खेत में खड़ी फसल में पानी लगाने की कह कर गए थे। रात को घर नहीं लौटे तो परिजन ने सोचा कि वहीं रुक गए होंगे। बृहस्पतिवार की सुबह भी जब घर नहीं आए, तो शंका हुई और ढूंढते हुए खेत पर पहुंच गए। यहां देखा तो वह खेत पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के दो बेटे हैं, जो दिल्ली में नौकरी करते हैं। उनको सूचना दे दी गई है। आने के बाद ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
