{"_id":"6963ebd2c628a0d3bb0bfd86","slug":"a-young-man-and-a-woman-were-murdered-by-slitting-their-throats-in-etah-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एटा में गला रेतकर युवक-युवती की हत्या, दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लड़की के परिजनों ने किया कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एटा में गला रेतकर युवक-युवती की हत्या, दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लड़की के परिजनों ने किया कत्ल
अमर उजाला नेटवर्क, एटा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में युवक के परिजनों से पूछताछ करते एसएसपी श्याम नारायण सिंह।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गांव गढ़िया सुहागपुर में रविवार देर रात युवक और युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक युवती से मिलने के लिए उसके घर आया था। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख युवती के परिजन आपा खो बैठे और वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मामला जैथरा थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान दीपक (21) और शिवानी (21) के तौर पर हुई है।
Trending Videos
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती से मिलने के लिए युवक रात को युवती के घर के पीछे स्थित एक घर में आया था। इसी दौरान युवती के परिजन ने इन दोनों को देख लिया। आवेश में आकर दोनों की हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद युवती के परिजन भयभीत हो गए और घर से भाग गए। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर इन लोगों को खेत से पकड़ लिया है। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया है। घटना के बाद गांव में कानून व्यवस्था के मद्देनजर सर्किल क्षेत्र का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कड़ी निगरानी की जा रही है।