{"_id":"6942ee1923411950a9077a66","slug":"bike-collides-with-parked-dumper-driver-dies-etah-news-c-163-1-sagr1016-143502-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: खड़े डंपर से टकराई बाइक, चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: खड़े डंपर से टकराई बाइक, चालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
टूंडला मार्ग पर सेवला मोड़ के पास डंपर में पीछे से घुसी बाइक। स्रोत वीडियोग्रेव
विज्ञापन
एटा। टूंडला मार्ग पर सेवला मोड़ के पास एक बाइक पीछे से डंपर में जा टकराई। जिसके कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दी।
सकरौली थाना प्रभारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि गांव धर्मशाला थाना बकेवर जिला इटावा निवासी रामवीर सिंह (52) अपनी बाइक से जा रहा था। उसी समय कोहरा अधिक होने की वजह से आगे सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से बाइक जा टकराई। घटना में रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों व राहगीरों ने रामवीर को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने रामवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजन को सूचना दी।उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Trending Videos
सकरौली थाना प्रभारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि गांव धर्मशाला थाना बकेवर जिला इटावा निवासी रामवीर सिंह (52) अपनी बाइक से जा रहा था। उसी समय कोहरा अधिक होने की वजह से आगे सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से बाइक जा टकराई। घटना में रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों व राहगीरों ने रामवीर को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने रामवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजन को सूचना दी।उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
