{"_id":"69517e1309c3faa4ba0e5d94","slug":"etah-new-cricket-fire-brigade-basic-11-etah-news-c-163-1-eta1004-144037-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: अग्निशमन विभाग ने बेसिक एकादश को 62 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: अग्निशमन विभाग ने बेसिक एकादश को 62 रन से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। स्टेडियम में रविवार को अग्निशमन विभाग और बेसिक एकादश की टीम के बीच मैत्री मैच हुआ। इसमें अग्निशमन विभाग की टीम ने 62 रन से जीत हासिल की।
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में बेसिक एकादश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अग्निशमन विभाग की ओर से निर्धारित 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य दिया।
इस दौरान सबसे अधिक रन निशांत शर्मा ने 51, जीतू पोसवाल ने 19, दीपक यादव ने 29 और जितिन चौधरी ने 16 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेसिक एकादश की टीम 17.2 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
सबसे अधिक 30 रन अरुण मुदगल, शरद चौहान ने 29 रन बनाए। अंत में अग्निशमन विभाग की टीम 62 रन से विजेता रही। वहीं अग्निशमन विभाग की ओर से प्रताप, जितिन चौधरी और रिषभ मलिक ने 3 विकेट लिए। वहीं राजभर सिंह ने एक विकेट लिया।
Trending Videos
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में बेसिक एकादश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अग्निशमन विभाग की ओर से निर्धारित 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य दिया।
इस दौरान सबसे अधिक रन निशांत शर्मा ने 51, जीतू पोसवाल ने 19, दीपक यादव ने 29 और जितिन चौधरी ने 16 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेसिक एकादश की टीम 17.2 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
सबसे अधिक 30 रन अरुण मुदगल, शरद चौहान ने 29 रन बनाए। अंत में अग्निशमन विभाग की टीम 62 रन से विजेता रही। वहीं अग्निशमन विभाग की ओर से प्रताप, जितिन चौधरी और रिषभ मलिक ने 3 विकेट लिए। वहीं राजभर सिंह ने एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
