{"_id":"69517f17ffaa1ba435093135","slug":"etah-news-crematry-road-body-etah-news-c-163-1-eta1004-144047-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: श्मशान का रास्ता बंद होने से आधा घंटे रखा रहा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: श्मशान का रास्ता बंद होने से आधा घंटे रखा रहा शव
विज्ञापन
विज्ञापन
जैथरा। कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी एक महिला की मौत हो गई। रविवार को अंतिम यात्रा निकालते समय श्मशान घाट का रास्ता बंद मिला तो हंगामा हो गया। करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने अंतिम यात्रा निकलवाई।
मोहनलाल की पत्नी गिलासो देवी (68) की शनिवार की रात को सांस की बीमारी के कारण मौत हो गई। रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई। गिहार समाज के लोग अपने श्मशान स्थल की ओर जा रहे थे। यहां का रास्ता बंद होने की वजह से आक्रोशित हो गए। रास्ता बंद करने वाले लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने खेतों में फसल का हवाला देते हुए रास्ता देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। उनका साफ कहना था कि कहीं और जाकर अंतिम संस्कार करें। इस पर गिहार समाज के आक्रोशित लोगों ने शव को रास्ते में रख विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फसल के एक ओर से अंतिम यात्रा को निकालने की व्यवस्था की। गिहार समाज के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कने के बाद फिर प्रदर्शन और नारेबाजी की। उनका आरोप था कि जाति विशेष के लोगों ने उनके समाज के श्मशान स्थल व रास्ते को अपने खेतों में मिला लिया है। एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने बताया कि इस तरह की शिकायत नहीं मिली है। मामले को पता कर इसका निस्तारण कराया जाएगा।
Trending Videos
मोहनलाल की पत्नी गिलासो देवी (68) की शनिवार की रात को सांस की बीमारी के कारण मौत हो गई। रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई। गिहार समाज के लोग अपने श्मशान स्थल की ओर जा रहे थे। यहां का रास्ता बंद होने की वजह से आक्रोशित हो गए। रास्ता बंद करने वाले लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने खेतों में फसल का हवाला देते हुए रास्ता देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। उनका साफ कहना था कि कहीं और जाकर अंतिम संस्कार करें। इस पर गिहार समाज के आक्रोशित लोगों ने शव को रास्ते में रख विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फसल के एक ओर से अंतिम यात्रा को निकालने की व्यवस्था की। गिहार समाज के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कने के बाद फिर प्रदर्शन और नारेबाजी की। उनका आरोप था कि जाति विशेष के लोगों ने उनके समाज के श्मशान स्थल व रास्ते को अपने खेतों में मिला लिया है। एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने बताया कि इस तरह की शिकायत नहीं मिली है। मामले को पता कर इसका निस्तारण कराया जाएगा।
